श्रम दिवस पर तेज स्कूल में कार्यक्रम, श्रम दिवस पर वाग्देवी ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित- मेरठ- श्रम दिवस के अवसर पर आज वाग्देवी साहित्यिक संस्था ने तेज पब्लिक स्कूल खिर्वा जलालपुर मेरठ में कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था की ओर से साहित्य, कला, खेल, और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले GV विद्यार्थियों को वाग्देवी सम्मान-पत्र से पुरुस्कृत किया गया तथा पं श्रीराम शर्मा आचार्य, स्वामी विवेकानंद की पुस्तकों सहित वरिष्ठ कवि जयप्रकाश शर्मा जेपी की “पैगाम” व सुमनेश सुमन की “कल सूरज बनकर आऊंगा” स्कूल पुस्तकालय में शामिल की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक निदेशक डा. टी पी सिंह और प्रधानाचार्य सुभाष नलवा जी को वाग्देवी स्मारिका भेंट की गई। विद्यालय प्रबंधक डा. नीतू सिंह को वाग्देवी प्रतिमा से सम्मानित किया गया। राजेंद्र उमंग, भुवनेश सक्सेना, वीरेश कटारिया, संगीत शर्मा, नरेंद्र सिंह दताल उपस्थित रहे।