Shark Tank SNGI-Win-31000

Shark Tank SNGI-Win-31000
Share

Shark Tank SNGI-Win-31000

-शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में होगा “Shark Tank SNGI” का आयोजन, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा 31000 रुपए का नकद पुरस्कार-

मेरठ। शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मोहिउद्दीनपुर, मेरठ, नवोदित उद्यमियों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। संस्थान “Shark Tank SNGI – सपने आपके, जिम्मेदारी हमारी” प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य नवाचार और व्यवसायिक सोच को बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता उन विद्यार्थियों, गृहणियों एवं नौजवानों के लिए सुनहरा अवसर है, जो अपने व्यवसायिक विचारों को हकीकत में बदलना चाहते हैं लेकिन संसाधनों और आर्थिक सहायता के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 15 फरवरी 2025 तक भरना होगा। प्रतियोगिता का आयोजन 18, 19 और 20 फरवरी 2025 को शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मोहिउद्दीनपुर, मेरठ में किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयु सीमा 17 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी संस्थान में आकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में न केवल संस्थान के विद्यार्थी और सदस्य बल्कि आसपास के क्षेत्र से भी कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को संस्थान की ओर से ₹31,000/- की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपने व्यवसायिक विचारों को साकार कर सकें। यह आयोजन उन सभी नवोदित उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जो संसाधनों के अभाव में अपने व्यवसायिक सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। संस्थान की प्राचार्य डॉ. रीना बंसल ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं और उद्यमियों के लिए अपने इनोवेटिव विचारों को प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन मंच है। संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री मनोज कुमार ने बताया कि “Shark Tank SNGI” के माध्यम से हम प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ने का अवसर देंगे। संस्थान की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर ने बताया कि जिनके पास अनूठे व्यावसायिक विचार हैं लेकिन आर्थिक सहायता की कमी के कारण वे उन्हें हकीकत में नहीं बदल पा रहे हैं उनके लिए शांति निकेतन संस्थान आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *