शाहूजी महाराज को किया याद, मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वावधान में सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर धूम-धाम से मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृपाल सिंह प्रदेश सचिव विधि मंच ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 26 जून 1874 को महाराष्ट्र में हुआ था कोल्हापुर के राजा रूप में उन्होंने गरीबों व शोषितों के लिए कार्य किए एवं 1902 में आरक्षण की शुरुआत की थी। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी निर्देशानुसार प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर जयंती मनाई जा रही है जिलाध्यक्ष ने 2 जुलाई को लखनऊ में पार्टी संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल जी की जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को चलने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, कृपाल सिंह, मुनीश पटेल, वीरेंद्र चौधरी,बलीचंद पाल, फौलाद कुरेशी, पंकज वर्मा, ज्योति त्यागी, राजू रोंदिया,चतरसैन आदि उपस्थित रहे।