गीता जयंती पर शौर्य यात्रा,
MEERUT/आज मेरठ महानगर के जिमखाना मैदान में गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल की शौर्य यात्रा रही।कार्यक्रम में मुख्यवक्ता नीरज दौनेरिया राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दलE कार्यक्रम अध्यक्ष निशांत शर्मा, राजीवEप्रांत कोषाध्यक्ष, सुनील सिद्धू प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख, राहुल गोयल प्रांत विधि प्रकोष्ठ संयोजक, निमेष वशिष्ठ विभाग मंत्री, अक्षय जैन महानगर अध्यक्ष, बंटी शर्मा महानगर संयोजक ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में नीरज दौनेरिया ने बताया बजरंग दल की स्थापना 1984 में अयोध्या आंदोलन के दौरान हुई थी।जिसके बाद से बजरंग दल हिंदू युवाओं को संगठित करने और सामाजिक व धार्मिक मुद्दों पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता रहा है।बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से युवाओं को अपनी परंपराओं,धर्म और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करता है।
उन्होंने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा इस यात्रा की शुरुआत मुख्य रूप से हिंदू समाज में “शौर्य” और “स्वाभिमान” को पुनर्जीवित करने के लिए हुई है, हनुमान जी, जो शक्ति, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं, को इस यात्रा का प्रेरणा स्रोत माना गया हैं देश के युवाओ को हनुमान जी के चरित्र से सीख लेकर अपने जीवन को देशसेवा में समर्पित करना चाहिए।
श्रेष्ठ मानवता वाले जीवन मूल्यों से युक्त परिवार और समाज ही हमारे संकट को अपना मानकर हमारा आवरण बन जाता है। कट्टरपंथी ताकतों द्वारा जो संकट उत्पन्न किया जा रहे है यह निश्चित है की धन और ज्ञान उससे हमारी रक्षा नहीं कर सकते, बांग्लादेश में इसके प्रत्यक्ष उदाहरण प्रतिदिन देखे जा रहे हैं। क्या अपने चारों तरफ आपको ऐसे लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं जो कभी भी इस प्रकार के आतंक का रूप बन सकते हैं तब उनको उत्तर देने के लिए जो सबसे पहले आएगा वह आपका परिवार और साथ ही आपके गांव/मोहल्ले में आपका समाज, लेकिन दुर्भाग्य है कि हम इन्हीं की सर्वाधिक उपेक्षा कर रहे हैं। बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हमें बता रहे हैं कि अभी बहुत कुछ बिगड़ा नहीं है, जल्दी पहचान लें कि अपने कौन हैं? जब भी इस पवित्र भूमि पर विदेशियों ने अपना साम्राज्य स्थापित करने का प्रयास किया तो देश के लोगों ने उन आक्रमणकारियों का डटकर सामना किया। संकटों का सामना करते समय हमे आत्मरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी ।चुनौतियों का सामना करना अपनी ताकत और पुरुषार्थ दिखाने का अवसर होता है। किसी अवतार के भरोसे बैठे रहना ठीक नहीं है हमे शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप की तरह स्वयं प्रारंभ करना होगा। पूरे हिंदू समाज को संगठित करना है। आज हिंदूराष्ट्र के प्रति श्रद्धा का भाव गायब है। लोगों में हिंदू राष्ट्र की भावना फिर से जगानी होगी, हिंदुओं के प्रति घृणा और अनादर न पनपने दिया जाए। मैं हिन्दू हूँ,भारत भूमि हमारी है और यह हिन्दू राष्ट्र है। इस दृढ़ धारणा के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हिंदू मंदिर मेरी आस्था का स्थान है। उसकी पवित्रता की रक्षा का विचार हमारे मन में रहना चाहिए। विशाल शौर्य संचलन में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर जिमखाना मैदान से बच्चा पार्क,ईव्ज चौराहा,हापुड़ अड्डे ,गुलमर्ग,इंदिरा चौक से बुढ़ाना गेट होकर वापस जिमखाना मैदान पहुँचे।अनेको स्थान पर हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा की,माताओं बहनो ने आरती उतार कर अपने बजरंगी भाइयों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अनूप ,पवन कश्यप,अवनीत बंसल,दिलीप आर्य,हरबीर पाठक,अमित,अर्जुन गुरुजी आदि उपस्थित रहे ।