शिवसेना कार्य समिति की बैठक 19 को, मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि 19 जुलाई को प्रदेश प्रमुख ठा अनिल सिंह की अध्यक्षता में शिवसेना यूबीटी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ, दारूलशफा स्थित कॉमन हाल में होगी। बैठक में सदस्यता अभियान बढ़ाने, जन आंदोलनों में तेजी लाने व रिक्त जनपदों में सगंठन विस्तार पर चर्चा होगी। प्रदेश कार्यकारिणी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों सहित समस्त जनपदों के जिला प्रमुख व महानगर प्रमुख बैठक में भाग लेंगे ।
रतन सिंह शिवसेना महानगर संयुक्त सचिव मनोनीत
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे महानगर प्रमुख मोहित त्यागी द्वारा रतन सिंह को महानगर संयुक्त सचिव मनोनीत किए जाने पर रतन सिंह के मोहकमपुर स्थित निवास पर शिवसेना पदाधिकारियों की हुई बैठक में प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने रतन सिंह को महानगर संयुक्त सचिव का मनोनयन पत्र सौंपकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष यासीन खान व महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, जिला महासचिव कमल प्रजापति व प्रदीप सक्सेना, जिला उपप्रमुख राम सिंह यादव, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सोनिया उत्तम व महानगर उपाध्यक्ष पूजा सिंघल, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, हसनैन, वसीम, मौसम, सद्दाम, चांद, समीर, सूरज, शिवकुमार, मनीष कुमार, सचिन कुमार आदि शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित रहे।