प्रेमी से बोली पहले पति की लाश दिखा

प्रेमी से बोली पहले पति की लाश दिखा
Share

प्रेमी से बोली पहले पति की लाश दिखा,

मेरठ/ जानी के गांव कुसैडी में बीती 25 फरवरी को अजय उर्फ बिट्टू की हत्या में पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता, साली पूनम व उनके प्रेमी अवनीश को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात में शामिल अवनीश के वारदात के बाद फरार हुए दोस्त आशू की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनायी गयी हैं। अजय हत्या कांड के खुलासे के लिए एसपी देहात राकेश मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में बुलायी प्रेस कान्फ्रेंस में वारदात के खुलासे की जानकारी दी। हत्याभियुक्त पत्नी, साली व प्रेमी को मीडिया के सामने पेश किया। बकौल पुलिस अवनीश ने बताया कि उसकी प्रेमिका संगीता व पूनम को हत्या का यकीन दिलाने के लिए उसे वीडियो कॉल लाश अजय की लाश दिखानी पड़ी। तब कहीं जाकर उन्हें अजय की मौत का यकीन आया।
मृतक अजय पुत्र विजय पाल जो उत्तराखंड देहरादून में नौकरी करता है विगत अपने ताऊ के पोती की शादी में यहां जानी के एक गांव में आया था। बीते 25 फरवरी को गांव कुसैडी के जंगलों में उसका र्इंट से कुचला शव मिला था। इस मामले में दो संदिग्धों के नाम प्रकाश में आए। इनमें एक संगीता का रिश्तेदार गाजियाबाद निवासी अवनीश था। उससे जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कुछ पुलिस के सामने उगल दिया। उसने बताया कि अजय के काम पर जाने के बाद संगीता उसको घर बुला लिया करती थी। उसके दिन रात संगीता के साथ गुजरते थे। संगीता से उसके कई बार संबंध बने। हत्या की इस वारदात में संगीता की बहन पूनम भी शामिल थी। बताया जाता है कि पूनम को शक था कि अजय ही उसके पति की मौत की वजह है। हत्याभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अजय की चार साल की बेटी व पांच साल का बेटा है। यह जानते हुए भी संगीता उससे मिलती थी। दोनों शादी करना चाहते थे। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यदि संगीता व अवनीश शादी करते तो इसका विरोध अवनीश की पत्नी करती। यदि ऐसा होता तो फिर उसको चुप कराने के लिए अजय हत्या सरीखी घटना की जा सकती थी, लेकिन उसकी नौबत नहीं आने दी। इससे पहले कि अवनीश व संगीता हमेशा के लिए एक दूसरे के होते पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए हत्या की वारदात में शामिल रहे तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
जानबूझ कर किया लेट फिर पिलायी शराब
पूछताछ मे अवनीश ने पुलिस को बताया कि अपने घर से अजय उत्तराखंड जाने के लिए निकला था। उसको मोदीनगर से ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन उसने जानबूझ कर अजय को लेट कर दिया। उसकी ट्रेन छुटवा दी। ट्रेन छूट जाने की बात अजय ने काल कर संगीता को भी बतायी थी। अजय की जब टेÑन छूट गयी अवनीश व उसका दोस्त बाइक से उसको लेकर मेरठ आ गए। वहां अवनीश व उसका दोस्त तथा अजय शराब पीने के लिए बैठ गए। पुलिस को अवनीश ने बताया कि उसने व उसके दोस्त ने तो एक आध गिलास शराब ली लेकिन अजय को इतनी ज्यादा शराब पिलाई कि वह बेहोश हो गया। जब वह बेहोश हो गया तो र्इंटों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर लाश बाग में फैंक दी और फरार हो गए। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *