राम लीला मैदान का किया मुआयना, श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वाधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा 12 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक होने जा रही लीला मंचन के आयोजनों को लेकर मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में कमेटी के पदाधिकारी सदस्य ए डी एम सिटी बृजेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पारस नाथ मौर्य, थाना अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट नगर जितेंद्र कुमार के साथ रामलीला मैदान दिल्ली रोड मेरठ शहर का मौका मुआयना किया । अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने एडीएम सिटी तथा अन्य अधिकारियों को अवगत कराया की रामलीला मैदान में कुछ बाहरी लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर में बने कार्यालय का मल मूत्र ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों द्वारा मैदान में छोड़ा जा रहा है । मैदान में जगह-जगह गड्ढे हुए हैं, बड़ी बड़ी घास मैदान में खड़ी है और मुख्य लीला स्थल के समीप गंदा पानी भरा हुआ है। एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह ने तत्काल नगर निगम से वार्ता कर गड्ढे भरने तथा मिट्टी डालकर पानी सुखाने के निर्देश दिए, थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए कहा गया। थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने रामलीला मैदान में अवैध कब्जाधारियों से माइक द्वारा घोषणा की कि कल 1 अक्टूबर की शाम तक कब्जा खाली करें , अन्यथा बुलडोजर मंगा कर सब सामान जप्त कर मैदान खाली कराया जाएगा। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल ,अंबुज गुप्ता, राकेश शर्मा, विपुल सिंघल, मयंक अग्रवाल, शिवनीत वर्मा, विशाल बिंदल ,पंकज गोयल, राजेंद्र प्लास्टिक, राजन सिंघल, कमल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।