सिंधिया से मिले लोस सांसद

सिंधिया से मिले लोस सांसद
Share

सिंधिया से मिले लोस सांसद, मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद  राजेंद्र अग्रवाल  ने भारत सरकार में नागर विमानन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा मेरठ में हवाई अड्डे की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की। विमानन मंत्री  ने मेरठ में हवाई अड्डे की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि हवाई अड्डे पर तुरंत प्रचालन प्रारंभ करने के लिए 32.5 एकड़ भूमि की तत्काल आवश्यकता है तथा 72 सीटर ATR हवाई जहाज उडाये जाने के लिए 300 एकड़ और जमीन की आवश्यकता होगी। भविष्य में बोईंग विमानों को उड़ाने के लिए अपेक्षित विस्तार की द्रष्टि से 200 एकड़ अतिरिक्त भूमि की भी आवश्यकता होगी। इस संबध में 11-01-2023 को उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव को पत्र लिखा गया था। हवाई अड्डे के प्रचालन एवं विस्तार हेतू अपेक्षित उपरोक्त भूमि के निकट ही गगोल तीर्थ के होने के कारण भूमि के सम्बन्ध में संशोधित भूमि अधिग्रहण प्लान 5. अप्रैल 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। विमानन मंत्री   आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि सम्बन्धी आवश्यकता पूरी किये जाते ही नागर विमानन मंत्रालय द्वारा हवाई अड्डे का प्रचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा।

सांसद ने मेडिकल के लिए सीएम से मांगा डेडिकेट स्पोर्टस इंजरी सेंटर

सांसद राजेंद्र अग्रवाल  ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को पत्र लिखकर मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने की मांग की। सांसद  ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि गत वर्षों में मेरठ ने अनेकों प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडी दिए हैं। यहां पर तीन उच्च श्रेणी के स्टेडियम हैं जिनमें इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रदेश का प्रथम खेल विश्वविद्यालय भी आपने मेरठ को प्रदान किया है। खिलाड़ियों को खेलते समय चोटिल होने से उन्हें तत्काल एवं उचित चिकित्सा उपलब्ध कराना बड़ी समस्या है। इसके लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है व कई खिलाड़ियों का तो कैरियर ही इसके कारण खतरे में पड़ जाता है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का निर्माण कराने से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। यहाँ इसके लिए स्थान भी उपलब्ध है। स्पोर्ट्स इंजरी यूनिट स्थापित किए जाने से इसका लाभ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित विभिन्न स्टेडियमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों, पुलिस तथा फ़ौज की तेयारी कर रहे लाखों युवाओं को हो सकता है। पत्र में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल  ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत डेडिकेटेड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर बनाये जाने का आग्रह किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *