जन सुनवाई के लिए एमडी पावर का आभार

जन सुनवाई के लिए एमडी पावर का आभार
Share

जन सुनवाई के लिए एमडी पावर का आभार, पीवीएनएल एमडी श्रीमती चैत्रा बी के जन सुनवाई आयोजन से मिली राहत पर लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है। दरअसल  दो दिनी जन सुनवाई में 6163 शिकायतों में से 6103 का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। एमडी पश्चिमांचल के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। प्रबंध निदेशक श्रीमती चैत्रा बी के निर्देशन में मंगलवार को सुबह दस बजे से दोहपर 12 बजे तक ऊर्जा भवन मुख्यालय में संभव कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई आयोजित हुई। पीवीएनएल पीआरओ एसके सिंह ने बताया कि जन सुनवाई में विद्युत संयोजन निजी नलकूप एवं विद्युत चोरी से संबंधित पांचआवेदन जनपद मेरठ व हापुड़ से प्राप्त हुए जिनमें से दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। संंभव कार्यक्रम के अंतर्गत 4 सितंबर को समस्त 33/11 केबी उपकेंद्रों पर प्रात दस बजे से दोपहर 12 बजे तक उपखंड अधिकारी/अवर अभियंता द्वारा एक बजे से तीन बजे तक वितरण खंडों में अधिशासी अभियंताओं द्वारा एवं सांय चार बजे से छह बजे तक मंडल कार्योलयों में अधीक्षण अभियंताओं द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गयीं। जिनमें 33/11 केवी उपकेंद्रों वितरण खंडों एवं मंडल कार्यालयों में कुल 6163 शिकायतें प्राप्त हुर्इं। जिनमेंं से 6103 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *