हाइवे पर हालात बेकाबू-फंसी रही गाड़ियां,
मेरठ / एनएच-58 हाइवे पर रविवार की शाम भयंकर जाम के चलते जो सफर महज दस मिनट में पूरा हो जाता है उसको बाइक से तय करने में करीब एक घंटे का वक्त लग गया। हाइवे का जो इलाका जाम से कराह रहा था, वहां थाना पल्लवपुम, कंकरखेड़ा, टीपीनगर व जानी थाना का क्षेत्र पड़ता है। भयंकर जाम के चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए थे, इसके बावजूद किसी भी थाने की पुलिस पूरे हाइवे पर नजर नहीं आयी। पुलिस वाले यदि इस दौरान हाइवे पर जाम के दौरान थोड़ी मुस्तैदी दिखाते तो शायद हालात इतने ज्यादा खराब ना होते। लोग खुद ही जाम से जूझते रहे। बाद में हाईवे पर खुद एसपी टैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। जाम में फंसे कई कार वालों ने जाम से निकलने के लिए रॉग साइड से निकलने का प्रयास किया, इसकी वजह से हालात ज्यादा खराब हो गए। रोहटा रोड फ्लाई ओवर से लेकर कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर तक सड़क के दोनों ही ओर अनेक कार व बाइक वालों ने रॉग साइड से गाड़ी लेकर निकलने का प्रयास किया तो हालत ज्यादा खराब हो गयी। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लंबा सफर तय कर आने वाले कई लोग तो हाइवे पर जितने भी होटल ढावे हैं, उन पर ही रूक गए। हालांकि इसको लेकर होटल ढावे वाले नाराज भी दिखे, लेकिन वहां की स्थिति इतनी ज्यादा खराब थी कि होटल ढावों के कैंपस में रूकने के अलावा कोई चारा भी नहीं था। एक तो जाम दूसरे सड़क के दोनों ओर जो गाड़ियां कच्चे से होकर निकल रही थीं, उनकी वजह से धूल ही धूल नजर आ रही थी। सबसे ज्यादा मुसीबत भरा सफर कंकरखेड़ा फ्लाईओवर से लेकर बागपत बाईपास पर नजर आया। इस दौरान कुछ वाहन आपस में भिड़ भी गए।
कई वजह रहीं जाम की
रविवार को दिल्ली में मुस्लिमों का एक बड़ा आयोजन था। उसमें शामिल होने के लिए करीब सौ बसें एनएच-58 हाइवे से होकर गुजरीं। इतनी बड़ी संख्या में एकाएक बसों का वहां से पास होना। उसके अलावा भाई दूज के पर्व के चलते सामान्य से अधिक गाड़ियों का हाइवे से गुजरना और तीन चार दिन के अवकाश के बाद सोमवार को वर्किंग डे की शुरूआत होना हाइवे पर सैकड़ों गाड़ियों के पहियों के थम जाने की मुख्य वजह रही। हालांकि जब सूचना मिली तो वहां पर तत्काल ट्रेफिक स्टाफ रवाना किया। खुद भी दलबल के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि स्टॉफ की मदद से हाइवे पर जाम खुलवा दिया गया है। सामान्य गति से गाड़ियां हाइवे से पास हो रही हैं। कई कारण रहे जिनकी वजह से जाम लगा था। राघवेन्द्र कुमार मिश्रा- SP Trafick