सलामत रहें भैया नंदी-शालिनी का रक्तदान, बहन कोई भी हो हमेशा भाई के स्वस्थ्य व लंबी आयु की कामना करती है, यही कार्य मंगलवार को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश मेरठ की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने भी किया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जिन्हें शालिनी अग्रवाल नंदी भैया भी कहकर संबोधित करती हैं उनके *”पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव”को *साहस दिवस के रूप में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने आज का दिन रक्तदान कर मनाया। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की लंबी आयु की कामना की। जिला अस्पताल में वैश्य समाज से जिलाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल और मेरठ महानगर अध्यक्ष अमित सिंघल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें वैश्य समाज से दोनों जिला अध्यक्षों शालिनी अग्रवाल और अमित सिंघल के अलावा नेहा गोयल, नीतू गुप्ता, प्रभा विश्नोई, निशा गुप्ता, डॉ रुपाली , राहुल गुप्ता आदि वैश्य समाज की लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्य में विशेष सहयोग मिशन यूनिटी से सुमित शर्मा का रहा जिलाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी उनके संगठन के संरक्षक भी हैं, इस कारण हम उनका जन्मदिन 12 जुलाई को पुर्न जन्म उत्सव के रूप में मनाते हैं। शालिनी अग्रवाल ने सभी को जानकारी दी कि क्योंकि उन पर 2011 में आरडीएक्स से हमला हुआ था। कई दिन कोमा में रहने के बाद और 14 ऑपरेशन के बाद भगवान की कृपा से और शुभचिंतकों की प्रार्थना से उनके प्राण बचे थे। महानगर अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि रक्तदान महादान है वह समय-समय पर अपने साथियों के साथ रक्तदान करते रहते हैं प्रतीक व्यक्ति को जीवन में जरूर रक्तदान करना चाहिए। शालिनी अग्रवाल ने इस मौके पर मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर उत्तरप्रदेश ही नहीं देश भर के वैश्य समाज को गर्व है। नंद गोपाल नंदी भैया वैश्य समाज का गौरव है। पूरा वैश्य समाज नंदी भैया पर प्राण छिड़कता है। नंदी भैया का उन्हें और उनके परिवार को विशेष स्नेह प्राप्त है।