‘समागम-2023’ में जमकर झूमे, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित एल्यूमनाई मीट “समागम-2023” में पुरातन छात्रों के साथ वर्तमान छात्र झूमते नजर आये। इस मौके पर आयोजित स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायक वैभव वशिष्ठ के गानों ने चार चांद लगा दिए। एक दूसरे से मिलकर बीते दिनों की यादों में खो गये पुरातन छात्रों ने इस दिन को यादगार बताते हुए शानदार आयोजन के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, श्रीमती सौरभ गुप्ता प्रति कुलाधिपति डा. मयंक अग्रवाल, श्रीमती पियांशु अग्रवाल, कुलसचिव डॉ वी पी राकेश, प्रधानाचार्य आर बी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। गायक वैभव वशिष्ठ ने अपनी आवाज का जादू बिखेरना शुरू किया तो माहौल हसीन हो गया। योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निगाह लक्ष्य पर होनी चाहिए। मेरा पूरा जीवन काॅलेज को समर्पित रहा। माॅल रोड स्थित दो कमरों के संस्थान से चलकर आज आईआईएमटी समूह उत्तर भारत का जाना-पहचाना नाम है। प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि आईआईएमटी आज यदि एक ब्रांड है तो उसमें छात्रों की भी महती भूमिका है। काॅलेज का विजन छात्रों के कठिन परिश्रम और ईमानदार प्रयासों पर निर्भर करता है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय प्रति कुलपति डा0 एसके शर्मा, पीडीडीयूएमसी के डायरेक्टर निर्देश वशिष्ठ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन डा0 वत्सला तोमर ने किया। आशा यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम आयोजन में निदेशक प्रशासन डा0 संदीप कुमार, डा0 पूजा शर्मा, डा0 सुगंधा श्रोतिय, शीना अग्रवाल, ऐश्वर्या सक्सेना, मंजीता शर्मा, पीयूष गुप्ता, अबिनाश सिंह चिब, ज्ञानप्रकाश सभी विभागों के संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष के अलावा सभी शिक्षकों और हजारों की तादात में विद्यार्थियों ने रंगारंग जश्न की रात को सफल बनाने में सहयोग दिया।