विपुल पहुंचे दिल्ली रोड-हंगामा

विपुल पहुंचे दिल्ली रोड-हंगामा
Share

विपुल पहुंचे दिल्ली रोड-हंगामा, वरिष्ठ व्यापारी नेता विपुल सिंहल ने मेरठ के दिल्ली रोड के व्यापारी जो रैपिड प्रोजेक्ट के चलते रास्ता बंद होने की वजह से बुरी तरह प्रभावित होरहे हैं उनको राहत के लिए जमकर हंगामा कियाप। उन्होंने दो टूक कह दिया कि राहत तो देनी ही होगी।दिल्ली चुंगी दिल्ली रोड पर आरआरटीएस के अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, यातायात पुलिस तथा व्यापार संघ के पदाधिकारियों ,व्यापारियों की संयुक्त रूप से दिल्ली रोड शारदा रोड पर यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु मौके पर पहुंचकर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान व्यापारी नेता विपुल सिंघल ने सड़क अवरुद्ध करने से पहले यातायात हेतु बनाए जा रहे मार्ग को पूर्ण करने तथा 2 दिन तक सुचारू वैकल्पिक व्यवस्था चलाकर ठीक पाए जाने पर ही मार्ग को अवरुद्ध कर यातायात को चलने की बात कही। शारदा रोड पर आरआरटीएस द्वारा 11kv तथा 440 केवी की लाइन को शिफ्ट करने का अभी तक कोई विकल्प नहीं निकाला गया। विपुल सिंघल ने वहां मौजूद आरआरटीएस के अधिकारियों से बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर लाइन को शिफ्ट करने की बात कही। शारदा रोड के निकट बने पेट्रोल पंप के आगे बने शनिदेव के मंदिर तथा पीपल के पेड़ से अवरुद्ध हो रहे मार्ग को किस तरह से वैकल्पिक तौर पर सुचारू रूप से यातायात के लिए खोला जा सकता है। सभी व्यापारी व अधिकारी यहां पर वार्ता करने के पश्चात बीको इलेक्ट्रिकल्स के भवन में जाकर आई हुए दरारों को देखा तथा आरआरटीएस के अधिकारियों से वार्ता कर कहा गया कि इस शोरूम के आगे जो भी कार्य हो एतिहाद रख कर किया जाए ताकि किसी भी भवन में कोई नुकसान ना पहुंचे। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव शर्मा की यातायात इंस्पेक्टर राय के साथ झड़प हुई जिसको सभी व्यापारी ने मिलकर शांत कराया। इस मौके पर व्यापारी नेता विपुल सिंघल, गौरव शर्मा ,सतीश चंद जैन, नवीन गुप्ता ,लल्लू मक्कड़, अपार मेहरा, विकास गिरिधर, राकेश लोहिया, संजय जैन सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *