समस्याओं को लेकर एमडी गंभीर, उद्यमियों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं को लेकर अपनी गंभीरता से रूबरू कराते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाए। प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. की अध्यक्षता में आज डिस्काॅम मुख्यालय, ऊर्जा भवन, मेरठ सभागार में मेरठ और मुजफ्फरनगर के उद्यमियों के साथ, बैठक आहूत हुई। बैठक में औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों और फैक्ट्री मालिकों के साथ अघोषित बिजली कटौती, नये बिजलीघरों की स्थापना, जर्जर तार, जर्जर लाईन, खंभो को बदलने, विद्युत लाईनों के साथ डबल सर्किट में जा रही देहात लाईनों को हटाने, फीडर पर टी0पी0एम0ओ0 लगाने, विद्युत कनेक्शन जारी करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। प्रबन्ध निदेशक ने उद्यमियों की बिजली से सम्बन्धित समस्याओं को सुना और उनका समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा उद्योग व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं का हर संभव समाधान किया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण किया जाये, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा इण्डस्ट्रीयल एरिया में नये बिजलीघरों कि स्थापना के लिये भूमि का चिन्हांकन की प्रक्रिया, प्रशासन के साथ वार्ता कर भूमि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये जिससे कि व्यापार एवं उद्योगों को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। निदेशक(तकनीकी) श्री एस0के0 पुरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अघोषित बिजली कटौती न की जाये यदि कटौती अपरिहार्य हो तो इसकी पूर्व सूचना प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को दी जाये। मीटिंग के अन्त में उद्यमियों ने उद्योग बन्धुओं की समस्याओं को सुनने और उनका निस्तारण के आश्वासन के लिए प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया। मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।