ताकि मिले बच्चों को संदेश
मेरठ। कंकरखेड़ा के भोपाल बिहार स्थित आरंभ स्कूल फॉर किड्स भोपाल विहार के बच्चे शुक्रवार को दर्शन के लिए गुरुद्वारा ले जाए गए।
स्कूल की प्रिंसिपल पूजा शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि उनका मानना है कि बच्चों को बचपन से ही अपनी संस्कृति एवं अपने संस्कारों की जानकारी होनी चाहिए। चारों साहिबजादों की शहीदों के बारे मे देश के हर बच्चे को जानकारी होना चाहिए ’ देश और धर्म के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले बच्चों को याद करना हम सबका कर्त्तव्य है। स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने गुरुद्वारे जाकर प्रार्थना की और प्रण भी लिया कि हम अपने धर्म की हमेशा रक्षा करेंगे। आज के आधुनिक समय को देखते हुए बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कार व संस्कृति की शिक्षा देना भी अत्यंत आवश्यक है स्कूल में इस प्रकार के आयोजन होते रहते है ताकि बच्चों को अपने देश और अपने धर्म की शिक्षा मिलती रहे।