ताकि दी जा सके किसी को जिंदगी

ताकि दी जा सके किसी को जिंदगी
Share

ताकि दी जा सके किसी को जिंदगी, मेरठ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने एलएलआरएम मेडिकल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताहके तहत लगाया गया, जिसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के लिए सेवा कार्यों को बढ़ावा देना और जागरूकता फैलाना था। शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन के महानगर सुरेश जैन, महापौर रितुराज हरिकांत अहलूवालिया, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज,और महानगर महामंत्री महेश बाली युवक मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियान ने किया ।

इन नेताओं ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए इसे एक महान सेवा कार्य बताया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस रक्तदान शिविर में 160 रजिस्ट्रेशन 125 यूनिट ब्लड दिया गया । इस अवसर पर भाजयुमो के अध्यक्ष अंकुर कुशवाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सेवा के विभिन्न पहलुओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सुरेश जैन ऋतुराज ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य देश के युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है। डॉ लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने कहा इससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सकेगा। इस मौके पर इस मौके पर महामंत्री महेश बाली अरविंद गुप्ता मारवाड़ी युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकुर कुशवाह महानगर उपाध्यक्ष डॉ वकुल रस्तोगी सुनील चड्ढा डॉ बृजेश त्यागी उपस्थित रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *