सोशल कनेक्ट की मासिक बैठक, ग्लोबल सोशल कनेक्ट मेरठ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन यूनिवर्सल प्ले स्कूल , पल्लवपुरम में देवराज सोम एवं बबीता सोम डेवलोपमेन्ट कोऑर्डिनेटर ग्लोबल सोशल कनेक्ट द्वारा किया गया । आज की बैठक में आगे आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई एवं कुछ नए सदस्यों का स्वागत किया गया जिनमें मशहूर अंतरराष्ट्रीय कवि डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर जोकि संस्था के संरक्षक के तौर पर संस्था का मार्गदर्शन करेंगे , श्री अक्षय कुमार सिंह , श्री संतोष पंडित एवम श्रीमती प्रतिभा थीं । संस्था के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की । संस्था के संरक्षक डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर ने बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां कहकर सभी को हंसी-खुशी त्योहार मनाने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि
जिंदगी में – सदा मुस्कुराते रहो
याद करते रहो याद आते रहो
रह ना जाए अंधेरा कहीं दूर तक
बस मोहब्बत के दीपक जलाते रहो । बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने कहा कि प्रदूषण मुक्त पर्यावरण वैश्विक अनिवार्यता बन गई है। पटाखों के माध्यम से जहां करोड़ों रुपए कुछ क्षण के आनंद के लिए फूंक दिए जाते हैं वहीं जहरीली हवा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का रूप ले लेती है। अंत मे सभी सदस्यों ने प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की शपथ लेते हुए एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं दी । बैठक में ऋचा सिंह , अभिषेक शर्मा , डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर , बिल्लू सिंह , संतोष पंडित , प्रतिभा शर्मा , अक्षय कुमार सिंह , पूजा राजपूत , देवराज सोम , बबिता सोम एवम पल्लवी उपस्थित रहे ।