सोफीपुर स्कूल बना दिया तबेला

सोफीपुर स्कूल बना दिया तबेला
Share

सोफीपुर स्कूल बना दिया तबेला, मेरठ  निगम वार्ड सात सात सोफीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को किसी अन्य नहीं बल्कि खुद सोफीपुर के लोगों ने ही तबेला बना कर रख दिया है। जिस गरीबों के बच्चों के लिए शिक्षा का एक मात्र सहारा या कहें केंद्र सोफीपुर स्थित प्राथमकि विद्यालय ही है। जब यह सवाददाता इस स्कूल में पहुंचा तो किसी अन्य नहीं बल्कि खुद यहां पढ‍़ने वाले बच्चों ने स्कूल की दुर्दशा दिखाई। उन्होंने सवाल किया कि स्कूल में भैंसे बांध दी गयी हैं। आवार पशु यहां बच्चे देते हैं। इलाके के दबंग लोग तो अब बेशर्मी पर उतर आए हैं।

स्कूल के परिसर को ही वाहन पार्किग स्थल बना दिया है। जहां पर सुबह को बच्चे शिक्षा ग्रहण से पहले प्रार्थना करते हैं, वहां पर वाहन पार्किग स्थल बना दिया गया है। बच्चों ने बताया कि यहां चारों ओर गंदगी फैली हुई है।  जो हाल गंदगी का यहां है, उसके चलते यदि पूरा सोफीपुर ही महामारी की चपेट में आ जाए तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। बच्चों ने बताया कि यदि प्रशासन व शिक्षा विभाग स्कूल के चारों ओर बाउंड्री वाल करा दे तो शायद सोफीपुर के बच्चों के लिए शिक्षा का एक मात्र सहारा यह प्राथमिक विद्यालय शायद तबेला के बजाए दोबारा से स्कूल में तब्दील हो जाए और यहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य भी सुधर जाए जैसा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बच्चों की शिक्षा को लेकर अनेक बार गंभीरता का परिचय दे चुके हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और नगर निगम के उच्च पदस्थ अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद टूट जाए। ये बच्चे चाहते हैं कि उनकी इस परेशानी को मंडलायुक्त व जिलाधिकारी सरीखे अधिकारियों तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा ये बच्चे यह भी चाहते हैं कि वो तमाम मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि जो बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं सोफीपुर आएं और देखें प्राथमिक विद्यालय में बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं, वो भी देखें। वर्ना सीएम योगी तो हैं ही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *