सोगवार तिरंगे के साए में, मेरठ के अब्दुलापुर में योम ए आशूरा के दिन सोग में रहे सोगवार तिरंगे के साए में जुलूस निकाला। दसवीं मोहर्रम को शिया समाज योम ए आशूरा के दिवस में मनाता है इस दिन इमाम हुसैन को कर्बला में शहीद किया गया था उन्हीं की याद में आज का दिन आशूरा का दिन कहा जाता है इस दिन सभी लोग फाका रखते हैं और ताजिया दफन होने के बाद अपना-अपना फाका खोलते हैं वही हुसैनी चौक पहुंचकर सोगवारो ने जंजीरों का मातम किया और अपने आप को लहूलुहान किया अब्दुल्लापुर में दसवीं मोहर्रम को एक बड़ा ताजिया इमामबारगाह असगर हुसैन से बरामद हुआ उसके बाद एक जुलूस ए जुल्जना और अलम मोहल्ला कोर्ट शाकिर महल से बरामद हुआ और ताजिया का जुलूस और जुलूस ए जुल्जना का जुलूस दोनों किला रोड हुसैनी चौक पहुंचे और वहां से कर्बला पहुंचे जहां ताजियों को दफन किया गया जुलूस में मातम दारो ने मातम किया और नोहेखानी करी नोहे पड़ने मे मिसन नकवी, जामीन ,अम्मार जैदी, कमर आलम ,अली मेहंदी हसन ,रोशन अब्बास, मोहम्मद रजा पीरु ने नोहे पड़े सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे जिसमें एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,एसपी देहात कमलेश बहादुर ,सीओ किठौर रुपाली राय, सीओ सदर देहात देवेश सिंह, सहित भारी पुलिस बल अब्दुल्लापुर में तैनात किया गया था वही रजाकार कमेटी की तरफ से रजा अहमद, हाजी जफर अब्बास, सरफराज अली, जेगम अली, हसन अफरोज ,शाकिर जैदी ,मोहम्मद आमिर, आदिल,फैसल ,नादिर, मंसूर, जॉन अब्बास,आदि लोगों का सहयोग रहा।