दामाद ने ससुर पर चलायी गोली,
बाल-बाल बचा ससुर, इलाके में मची भगदड़, मुकदमा दर्ज
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के रौशनी कालोनी फतेउलापुर इलाके में अपने दोस्तों को लेकर ससुराल पहुंचे दामाद ने जाते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की वारदात से वहां चींख पुकार मच गयी। आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग में ससुर बाल-बाल बचा। पुलिस ने घटना को लेकर आरोपी दामाद फैसल व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रौशनी कालोनी निवासी अंजार पुत्र इंतजार ने बताया कि उसकी बेटी को दामाद ने काफी समय से छोड़ रखा है। बेटी उनके साथ ही रहती है। 18 अगस्त को अचानक फैसल अपने कुछ साथियों के साथ उनके यहां पहुंचा। ये लोग बाइकों पर सवार होकर आए थे। घर पर आते ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। परिवार के लोगों ने किसी प्रकार अपनी जान बचायी। अंजार ने बतायाकि फायरिंग में उसको गोली लगने से बाल-बाल बची। फैसल की इस हरकत से परिवार दहशत में है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है।
:::
घोसीपुर में दलित परिवार पर हमला, महिलाओं से छेड़खानी
दबंगों की दहशत के चलते पीड़ित परिवार की मदद को कोई नहीं आया आगे
मेरठ। लोहिया नगर थाना के घोसीपुर में दबंग मुस्लिमों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया। घर में घुसकर परिजनों से जमकर मारपीट की गई। विरोध करने पर परिवार की महिला सदस्यों के साथ अश्लील हरकतें की। वहां चींख पुकार मच गयी। आसपास के लोग जमा हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इस सारे फसाद के पीछे दलित परिवार को यहां से भगाने की साजिश बतायी जा रही है। मुस्लिम बाहुल्य गांव घोसीपुर में कालू पुत्र रंजित सिंह का परिवार सालों से रह रहा है। इनके घर के आसपास के दबंग समझे जाते मुस्लिम परिवार भी रहते हैं। कालू ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में मौजूद था। उसी वक्त गांव के दबंग समझे जाने वाले आकिब, फरमान व उसका भाई शाहरूख पुत्रगण आस मोहम्मद लाठी डंडों से लैस होकर उनके घर पर आ चढेÞ। उनके यूं अचानक बगैर पूछे घर में दाखिल होने पर विरोध किया और आने की वजह पूछी। पीड़ित का आरोप है कि इतना सुनते ही इन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बुरी तरह पीटा। इनसे जान बचाने के लिए परिवार के सदस्यों में चींख पुकार मच गयी। मारपीट करने वालों को जब परिवार की महिला सदस्यों ने रोका तो आरोपियों ने उनके साथ अश्लील हरकतें की। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। यहां से चले जाने की धमकी दी। बाद में जाते-जाते जान से मार देने की धमकी दे गए। हमलावरों के जाने के बाद दहशत के काफी देर तक कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। बाद में कालू किसी प्रकार गिरता पड़ता थाना लोहिया नगर पहुंचा और घटना को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों आकिब, फरमान व उसका भाई शाहरूख पुत्रगण आस मोहम्मद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर लोहिया नगर संजय पांडे ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है।