सूद का राज्यपाल को ज्ञापन

सूद का राज्यपाल को ज्ञापन
Share

सूद का राज्यपाल को ज्ञापन,  मेरठ में गरीबों की आवाज और भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने जिला प्रशासन की मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर 17अक्तूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग की है। बिजेन्द्र सूद ने कहा कि  उत्तर प्रदेश की  योगी सरकार द्वारा सन 2017 में पूर्व की सरकार द्वारा घोषित भगवान महर्षि जयंती की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण भगवान महर्षि वाल्मीकि में आस्था एवं श्रद्धा रखने वाले वाल्मीकि समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लाखों करोड़ों लोगों की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं आहत हुई है, जिस वजह से वाल्मीकि समाज के साथ-साथ सर्व समाज अनुयायियों में अत्यंत रोष व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश की माननीय योगी सरकार को पूर्व में वाल्मीकि समाज एवं सर्व समाज के द्वारा भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवकाश बहाली के संदर्भ में ज्ञापन मांग पत्र आदि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया जा चुका है जिसका अभी तक माननीय योगी सरकार द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
अतः संपूर्ण वाल्मीकि समाज एवं सर्व समाज महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से लाखों करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 17 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती की सरकारी छुट्टी बहाली की मांग करता है।  भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने कहा बीजेपी सरकार मे वाल्मीकि समाज का शोषण निरंतर किया जा रहा है जिसे भीम आर्मी बर्दास्त नहीं करेगी उपस्थित रहे एडवोकेट रजनीश कुमार,रवि नागवशी , गौतम भैय्या, शैलेन्द्र सिंह,डॉ सौरभ गौतम,रविन्द्र कुमार,निक्की जाटव, , जयप्रकाश खानोदा, रोबिन खैरवाल, भीम सिंह,रमेश हलदेनिया, बेगराम सिंह,आकाश वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि , आकश निम्मी, विकास कुमार, ,सागर सिंह, देविंद्र अछरोंडा निक्कू गेहरा,राहुल वाल्मीकि, मिनेश वाल्मीकि, यश जाटव,राजबीर वाल्मीकि, अखिल चौधरी, राहुल कुमार, , राहुल जाटव, पंकज बेहसुमा, गुलशन वाल्मीकि, रजत राठौर, दीपक रावण, महताब सोंधत, बालवेन्द्र पंजाबी, धनमेंद्र हस्तिनापुर, कपिल पाल, खलिक डांडिया, अंकुर सैनी, मुकेश जाटव, सुभम सेहरगढ़ी, अजय कुमार, प्रमोद जाटव, बब्बू वाल्मीकि, अमन वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *