एसएसपी से मिले बुलियन ट्रेडर्स

एसएसपी से मिले बुलियन ट्रेडर्स
Share

एसएसपी से मिले बुलियन ट्रेडर्स, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ से मुलाकात की। मेरठ में सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट/ ठगी अथवा समान लेकर पैसे ना देने की घटनाएं काफी तादाद में बढ़ती जा रही हैं। सर्राफा व्यापार को लेकर मेरठ में एक बड़ा विस्तार पिछले दिनों हुआ है । बाहर से प्रतिदिन आने वाली सर्राफा व्यापारियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इस कारण से सर्राफा व्यापारियों के साथ अपराध में भी वृद्धि हुई है। पिछले दिनों बड़ौत के सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा के साथ मेरठ से बड़ौत लौटते समय बस में सवार होने के पश्चात बस से उतारकर पुलिस चेकिंग के नाम पर उनसे ढाई लाख रुपए के आभूषण बदमाशों द्वारा लूट लिए गए जो कि मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में भी मेरठ के व्यापारियों अथवा बाहर से आने वाले व्यापारियों के साथ इस प्रकार के गिरोह ने करी है जिन्हें ईरानी गिरोह के नाम से जाना जाता है । यह गिरोह बाहर के व्यापारी को या मेरठ के सर्राफा व्यापारियों को इस प्रकार से रोब में ले लेते हैं कि व्यापारी यह समझता है कि पुलिस की चेकिंग है या किसी अन्य विभाग की चेकिंग है और वह बड़ी सरलता के साथ अपनी तलाशी दे देता है। यह लोग पुलिस के खाकी रंग की आधी अधूरी वर्दी पहनते हैं और नकली परिचय पत्र अपने साथ रखते हैं । यह लोग अफगान से आए हुए जो चोरी छुपे सीमा पार कर आए हैं। कद काठी से लंबे तगड़े होते हैं, गोरे होते हैं और इनके भ्रम में आसानी से व्यापारी फस जाता है। मेरठ के सर्राफा व्यापारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मेरठ के सराफा व्यापार के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बाहर से आने वाले व्यापारियों के मन में भय पैदा करती है। जिससे मेरठ का सराफा व्यापार प्रभावित होता है। हम आपसे इस प्रकार की घटनाओं के शीघ्र और सही खुलासे की मांग करते हैं। साथ ही व्यापारियों ने शास्त्री नगर स्थित राज ज्वेलर्स के यहां से अंगूठी के डिब्बे लेकर भागने वाले व्यक्ति से माल बरामदगी की बात की, यह केस थाना नौचंदी में दर्ज है और वह व्यक्ति हापुड़ में एक अन्य केस में पकड़ा जा चुका है । मेरठ में पूर्व में भी सर्राफा व्यापारियों के साथ अनेकों तरह की घटनाएं लंबित है ।इसमें थाना सदर के अंतर्गत अनिल जैन बंटी ने अपना काफी सोना राजुल माहेश्वरी नामक व्यक्ति को आभूषण बनाने हेतु दिया था जिसको उसने अभी तक भी वापस नहीं किया है, जिसकी रिपोर्ट थाना सदर में लिखी जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सर्राफा व्यापारियों से कहा कि हमने अपने पुलिस के लोगों को सख्त हिदायत दी हुई है कि किसी भी ज्वैलर्स की ज्वैलरी अथवा नकद धनराशि चेक करने के लिए तलाशी नही ले। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अथवा पुलिस अधिकारी आपकी तलाशी लेना चाहता है तो आप तुरन्त उन्हें अथवा पुलिस अधीक्षक को मोबाइल पर संपर्क कर सूचित करें। प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ पुलिस की अंबिका ज्वेलर्स पर हुई सुरंग चोरी के मामले में टीम वर्क की सराहना की और पूरी टीम को और पुलिस कप्तान को भी इसके लिए बधाई प्रेषित की। मीटिंग में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश प्रकाश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल, बलराम जौहरी, निशांत रस्तोगी,अशोक रस्तोगी कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, दीपक रस्तौगी, बड़ौत के सर्राफा व्यवसाई राजकुमार वर्मा आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *