अयोध्या पुरी में एसएसपी का स्वागत

अयोध्या पुरी में एसएसपी का स्वागत
Share

अयोध्या पुरी में एसएसपी का स्वागत,
छावनी रामलीला के तत्वावधान में सदर स्थित अयोध्या पुरी (भैंसाली मैदान) में बहुत ही हर्षोल्लाह व धूमधाम के साथ गत 65 वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार्ण से पुरोहित नंदकिशोर शर्मा व हरिश चंद जोशी ने कराया। यहां पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताडा का महामंत्री गणेश अग्रवाल व अन्य ने स्वागत किया। अयोध्यापुरी में चल रहे मंचन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। श्रीराम लीला कमेटी के महामंत्री भाजपा नेता गणेश अग्रवाल ने बताया कि आज की लीला के उद्घाटनकर्ता: श्री राजीव दीवान ( दीवान ग्रुप ) रहे। पूजनकर्ता: अभय गुप्ता, अतुल जैन, विपिन अग्रवाल, निखिल गोयल रहे। दीप प्रज्ज्वलित: सुनेश शारदा, राहुल मित्तल, आशीष बंसल, ललित गर्ग रहे। आरतीकर्ता: सुधीर गोयल, अनिल अग्रवाल, संजय गुप्ता, शेर सिंह, जितेंद्र कुमार तायल, डॉ. अनुराग माथुर रहे। मुख्य अतिथि: दिनेश भारद्वाज, सुनील कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डॉ महेश बंसल, ऋषि कुमार, विपिन कुमार, मनोज चौधरी, नरेंद्र कुमार गुप्ता, चौधरी कंवर पाल सिंह, संजय गुप्ता, कमल, कंबोज, राकेश कुमार, मेरठ्ठी, मुकुल सिंघल रहे। विशिष्ठ अतिथि: गौरव गुप्ता, अतुल अग्रवाल, अंकुर मित्तल, अमित गोयल, अजय गोयल, अभय श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, हेमंत बिंदल, जितिन बिंदल, रविंद्र मलिक, विनोद गोयल, अतुल गुप्ता, संयम गुप्ता, निषिध गगर्, विशाल बंसल, आकाशदीप, विजेंद्र अग्रवाल, वीरेश कुमार त्यागी, शैलेंद्र वाल्मीकि रहे।
आज की लीला में सर्व प्रथम पुष्प वाटिका लीला को लाइट एंड साउंड के मध्यम से ( काया कला केंद्र दिल्ली ) के कलाकारों द्वारा प्रीतम गोठवाल के निर्देशन में बहुत ही भव्यता के साथ पुष्प वाटिका , गौरी पूजन , धनुष यज्ञ व परशुराम / लक्ष्मण संवाद की भव्य लीला का मंचन अयोध्या पूरी ( भेंसाली मैदान ) में सम्पन्न हुआ।
आज भगवान श्री परशुराम / लक्ष्मण संवाद दोहा : । जेहि सुभाय चितवहि हितु जानी । सो जनाय जनु आइ खुटानी ।। जनक बोहरी आइ सिरू नावा। सीय बोलाइ प्रनामु करावा।। ( अर्थात : परशुराम जी हिट समझ कर भी सहज ही जिसकी और देख लेते हैं वह समझता है मानो मेरी आयु पूरी हो गई फिर जनक जी ने आकर सिर नवाया और सीता जी को बुलाकर प्रणाम कराया )
दोहा: भुजबल भूमि भूप बिनु किन्हीं।
विपुल बार मोहिदेवन्ह दिन्ही ।। सहसबाहु भुज छेदनिहारा । परसु बिलोकू महीपकुमारा।।
( अर्थार्थ: अपनी बुझाओ के बल से मैं पृथ्वी को राजाओं से रहित कर दिया और बहुत बार उसे ब्राह्मणों को दे डाला है राजकुमार सहस्त्रबाहु की भुजाओं को काटने वाले मेरे इस फरसे को देख )
श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया  शुक्रवार को सीता स्वयंवर की मनमोहक लीला का चित्रांगन बहुत ही भव्यता के साथ हुआ श्री परशुराम जी व लक्ष्मण जी के संवाद का प्रसंग भी बहुत शानदार हुआ लीला स्थल पर उपस्थित सभी श्रद्धालु रोमांचित हो उठे । अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कल 5/10/24 शनिवार को भगवान श्री राम जी की भव्य बारात सदर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में भ्रमण पर निकलेगी जिसमें प्रभु श्री राम जी के साथ तीनों भाई भी शामिल होंगे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक अनिल जैन,मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी,वरुण अग्रवाल,सूरज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंधु अध्यक्ष पवन गर्ग , महामंत्री गणेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विजय गोयल स्वागतअध्यक्ष नितिन बालाजी,सुमित गोयल,आशीष बंसल देवेंद्र गोयल मीडिया प्रभारी अंकित गुप्ता मनु पारस गोयल संगीता श्रीवास्तव संयोजक सुशील बाबा अशोक गुप्ता दीपक राजपूत ,सुरेश लोधी, दिनेश एरन,नानक चंद अग्रवाल,दिनेश सिंघल, गौरव सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *