स्टेडियम में जीएससी के मुकाबले, ग्लोबल सोशल कनेक्ट एवम जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जी एस सी गली फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में किया गया । टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि छेत्रीय खेल अधिकारी श्री योगेंद्र पल सिंह द्वारा फुटबॉल में किक मारकर किया गया । आज कुल 8 मैच खेले गए । चार सुबह और चार शाम को 25 25 मिनट के दो दो हाफ खेले गए । चंदा फुटबॉल क्लब एवम गंगा नगर यूनाइटेड के बीच पहला मैच खेला गया जो चंदा क्लब ने 7 – 0 से जीता । दूसरे मैच में गरुड़ एवम जीनियस के बीच हुआ जो कि पेनल्टी शूट में गया और जीनियस ने जीत लिया । तीसरे मैच ए बी सी डी दो गोल मारकर ब्लैक माफिया को हराया । चौथे मैच में आई आई एम टी ने विजेता फुटबॉल क्लब को 2 1 से हराया । पांचवे मैच में सनराइज 3 – 1 से एम वाई एफ ऐ को हराया , छठे मैच में जेनएक्स ने 3 – 0 से गलैक्टिकौस को हराया । सातवे मैच में स्टोन स्टार मलियाना ने पेनल्टी शूट में मोदीपुरम क्लब को हराया । आठवे मैच में कंकरखेड़ा क्लब ने 1 0 से डिफेंस एन्क्लेव को हराया ।
टूर्नामेंट में कस्को की तरफ से प्रायोजित फुटबॉल का प्रयोग किया गया । बाकी के प्रायोजकों में जैन मेडिकल सेन्टर एवम लेज़र आई हॉस्पिटल , भारत स्पोर्ट्स , स्पोर्टसग्रील , स्पोर्टसन्ता , सिविल अकादमी , माई फिटनेस आदि हैं । टूर्नामेंट में ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह , रि. कर्नल बिनोद उज्ज्वल , अक्षय सिंह , संगीता सिंह , पूजा राजपूत , कोच ललित पंत , रेफ़री अमित चौधरी , पिंटू , राखी , अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे ।