छात्राओं के कसूरवार टीचर जाएंगे जेल

छात्राओं के कसूरवार टीचर जाएंगे जेल
Share

छात्राओं के कसूरवार टीचर जाएंगे जेल, केरल के अय्यूर के स्कूल में छात्राओं के इनर वियर उतरवाने तथा यूपी के हापुड़ में दलित छात्राओं की यूनिफार्म उतरवाले वाले टीचर जेल जाएंगे। पहले मामले में   केरल पुलिस ने  मामला दर्ज किया, जिसमें राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (National Eligibility Entrance Test – NEET) में शामिल होने वाली युवतियों और लड़कियों को कोल्लम जिले में परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए अंत:वस्त्र (Inner Wear) हटाने को कहा गया था. नीट परीक्षा के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक अनुभव का सामना करने वाली एक लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों की एक टीम ने लड़की का बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया. मामले में जांच शुरू की गई है और कथित तौर पर इस कृत्य में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हापुड़ जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के दो महिला शिक्षकों पर 11 जुलाई को कथित तौर पर दो दलित छात्राओं को अपनी यूनिफॉर्म उतारने के लिए मजबूर करने का आरोप है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दोनों लड़कियों के माता-पिता के अनुसार, शिक्षक स्कूल ड्रेस में छात्रों की तस्वीरें ले रहे थे. उनकी बेटियों को कथित तौर पर शिक्षकों ने अपनी यूनिफॉर्म उतारकर दो अन्य लड़कियों को देने के लिए कहा, जो स्कूल की पोशाक में नहीं थीं. एएसपी ने कहा  ‘दोनों शिक्षकों के खिलाफ  धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जान-बूझकर अपमान), 166 (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने के इरादे से लोक सेवक कानून की अवज्ञा करना),  505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान), 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावा) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3 (2) (वी) (अत्याचार के अपराधों के लिए दंड)  के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.’ लड़कियों के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शिक्षक जाति के कारण ही उनकी बेटियों के साथ भेदभाव करते हैं.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *