सांसद ने सुना मोदी संबोधन

Share

सांसद ने सुना मोदी संबोधन, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा के स्थापना दिवस पर दिए गए संबोधन को सुना। नई दिल्ली में इस मौके पर देश भर से आए सांसद इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उनमें सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल भी शामिल थे। कार्यक्रम के बाद सांसद ने देश भर से आए सांसदों व केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की। मेरठ में भी इस मौके पर कार्यक्रम हुआ।  बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा का स्थापना दिवस क्षेत्रीय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल समेत तमाम सीनियर भाजपाई के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बुधवार को कार्यक्रम की शुरूआत संगठन का ध्वज चढ़ाने के साथ हुई। उसके बाद  हरमन सिटी क्षेत्रीय कार्यालय से प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें सभी पदाधिकारी शामिल रहे। हरमन सिटी पहुंचे विधायक अमित अग्रवाल का भाजपा के माहनगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल ने जाेरदार स्वागत किया। इस मौके पर अरविंद मारवाड़ी, विपुल सिंहल, विजय आनंद अग्रवाल, सुनील चडढा, सीमा श्रीवास्तव, नरेन्द्र उपध्याय, अश्वनी माधवपुरम, राजकुमार मांगलिक, प्रवीण अरोरा, अंकित सिंहल, छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, नितिन बालाजी, कैंट बोर्ड के निवर्मान सदस्य नीरज राठौर, पुनीत शर्मा आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की शुरूआत हुई।

वहीं दूसरी ओर तमाम भाजपाइयाें ने अपने कैंप कार्यालय व आवास पर भी प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुना। भाजपा नेता व पार्टी का पंजाबी चेहरा बीना वाधवा ने लालकुर्ती स्थित कैंप कार्यालय पर बड़ी संख्या में जमा हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर पीएम का संबोधन सुना। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के लिए संगठन प्रथम होना चाहिए। सभी को पीएम मोदी का अनुसरण करना चाहिए। बीना वाधवा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अब मिशन 2024 में लग जाएं। देश के यशस्वी पीएम मोदी को एक बार फिर से भारी मतों से भाजपा को जीताकर पीएम बनाने का प्रण लें। यह सभी का ध्येय होना चाहिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *