शताब्दी नगर में रहना मुहाल

शताब्दी नगर में रहना मुहाल
Share

शताब्दी नगर में रहना मुहाल, भाजपा नेता एडवोकेट गोपाल ने रैपिड प्रोजेक्ट पर काम कर रही एल एंड टी पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से शताब्दी नगर में अब रहना मुहाल हो गया है। L&T के द्वारा मेरठ दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का कार्य किया जा रहा है। L&T ने मेरठ के शताब्दी नगर में अपना वेयरहाउस बनाया हुआ है। शताब्दी नगर एक एम.डी.ए. की एक बड़ी आवासीय कॉलोनी है तथा L&T ने जहां शताब्दी नगर में वेयरहाउस बनाया हुआ है वहां चारों ओर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। L&T के द्वारा जब से कार्य प्रारंभ किया गया है तभी से L&T के भारी ओवरलोडेड वाहनों के चलने के कारण शताब्दी नगर की सड़कें टूट गई है तथा L&T के द्वारा बड़ी संख्या में वहां के पेड़ों व स्ट्रीट लाइटो को समाप्त कर दिया गया है, वहां कार्य के दौरान भारी मात्रा में धूल उड़ती है तथा ध्वनि प्रदूषण होता है। लोगों के आवागमन में सड़के व स्ट्रीट लाइट टूटी होने के कारण समस्याएं आती हैं तथा दुर्घटनाएं होती है। L&T के द्वारा जबसे कार्य प्रारंभ किया गया है तब से लेकर अभी तक न तो पंचवटी वाली डिवाइडर सड़क बनाई गई है न ही स्ट्रीट लाइट व समाप्त किए गए पेड़ों के रखरखाव के बारे में कदम उठाया गया है। स्थानीय लोग बार-बार L&T के अधिकारियों व एम.डी.ए. के अधिकारियों को शिकायत कर करकर थक गए हैं लेकिन वहां की दयनीय स्थिति की सुध लेने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर L&T मेरठ के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजय सिंह गंगवार को एक पत्र भी लिखा था जिसे उन्होंने रिसीव करने से मना कर दिया जिसकी प्रतिलिपि मैंने L&T के दिल्ली कार्यालय तथा मुंबई मुख्य कार्यालय पर भी भेजी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई सुधारात्मक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने इस संबंध में गृहमंत्री को पत्र लिखा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *