STF की बड़ी कार्रवाई-बाफर दबोचा, स्पेशल टास्क फोर्स यानि एसटीएफ ने बुधवार को मेरठ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंक का पर्याय रहे कुख्यात भूपेन्द्र बाफर को गिरफ्तार किया है। मेरठ में गैंगस्टर में निरुद्ध भूपेंद्र बाफर को बुधवार एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि भूपेंद्र बाफर गंगानगर स्थित डिफेंस कॉलोनी में अपने घर में ही था। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि कुख्यात भूपेंद्र बाफर कई महीनों से फरार चल रहा था। मेरठ की पुलिस काफी दिन से उसको तलाश रही थी। बुधवार को सटीक मुखबिरी की सूचना पर एसटीएफ ने गंगानगर में उसके घर पर दबिश दी, जहां से उसको गिरफ्तार कर लिया गया। भूपेंद्र बाफर मुजफ्फरनगर से शातिर अपराधी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने और दरोगा की हत्या के मामले में भी नामजद हुआ था। वह सुशील मूंछ की हत्या कराने के लिए प्लानिंग बना रहा था। पुलिस को अंदेशा था कि वह अभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई है। इस कुख्यात की यदि बात की जाए तो देश के कई राज्यों में इस पर हत्या, लूट, धमकी सरीखे जघन्य अपराधों में तीस से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। सबसे ज्यादा मुकदमें इस पर मेरठ व मुजफ्फरनगर जनपद में दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इनामी रहे भूपेन्द्र बाफर की वजह से जमकर फजीहत तब हुई थी जब इसको गनर मुहैय्या करा दिया गया था। आरोप है कि इसका अपराधिक इतिहास छिपाकर गनर मुहैय्या कराने में मदद की गयी थी। उक्त मामले में भाजपा के तत्कालीन विधायक से भी तत्कालीन एसएसपी ने पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही पूरे मामले की जानकारी शासन को भी भेज दी गयी थी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जानी थाना क्षेत्र में इस पूर्व इनामी की दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पूर्व में ही सीज कर लिया गया था।