सबसे जानदार शारदा का शिविर, भारतीय जनता पार्टी के मेरठ के नेताओं की ओर से अब तक जितने भी कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं उनमें सभी में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित अग्रवाल शारदा का शिविर जो दिल्ली रोड रिठानी में उनके प्रतिष्ठान के बाहर लगाया गया है, अब तक के तमाम भाजपाई शिविरों में सबसे भव्य व जानदार साबित हुआ है। भव्य व शानदार इसलिए क्योंकि इसमें संघ परिवार व भाजपा के अलावा डीएम व एसएसपी सरीखे अधिकारी भी पूजा अर्चना में शामिल हुए। उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संचालक विनोद भारती, सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, अश्वनी त्यागी, ऊर्जा राज्य मन्त्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, सुनील भराला ने विशाल भंडारे का उद्घाटन भोग लगाकर किया। वड़ भंडारे के आयोजन की सराहना की और पूजा अर्चना कर भोले बाबा को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण कराया। भाजपा वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहा यह सब भोले बाबा की कृपा और आशीर्वाद है जो हम कोरोना कॉल के बाद तेरवा 13 बाँ विशाल कावड़ भंडारा कर रहे हैं हम भोले बाबा से यही प्रार्थना करते हैं कि अपनी कृपा प्रदेश एवं हमारे देश के साथ हमपर बनाए रखें जिससे हम आगे भी इसी भक्ति से भोले की सेवा कर सके, शारदा के कांवड़ सेवा शिविर में सुबह को ब्रेड पकोड़े हलवा ,पकौड़ी चाय का नाश्ता एवं दोपहर को पूरी सब्जी रायता हलवा भोले के भक्तों को खिलाया गया। शारदा के साथ कांवड़ सेवा शिविर में विपिन अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अश्विनी गुप्ता, संजय शर्मा, डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भाला ,जयकरण गुप्ता, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी ,अरुण वशिष्ठ मनीष सिसोदिया, राजेश गोयल, मुकेश गोयल, हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अंकित शर्मा, अंकित चौधरी ,कमलेश गुप्ता ,माधव शारदा ,गोविंद शारदा, R S S के अरुण जिंदल ,मुकेश त्यागी ,डॉक्टर नीरज सिंघल, दालमंडी से मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनिल जैन राहुल चोधरी आदि सैकड़ों लोगों ने भोले बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।
यहां बड़ी संख्या में कांवड़ियां भी जुटे हैं। प्रसाद ग्रहण किया।