शुगर मिल के खिलाफ किसानों की हुंकार

शुगर मिल के खिलाफ किसानों की हुंकार
Share

शुगर मिल के खिलाफ किसानों की हुंकार, रोहटा : किसान संघर्ष समिति ने सोमवार को गन्ना भवन पर जिला गन्ना अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किनौनी शुगर मिल के स्थान पर गन्ना क्रय केंद्रों को समय से गन्ना भुगतान करने वाली शुगर मिलों को आवंटित करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने यह भी मांग की है कि शुगर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को ब्याज सहित दिलवाया जाए। जिससे किसान अपनी जरूरत पूरी कर सकें किसानों ने शुगर मिल पर अन्य उत्पीड़न का भी खुलकर आरोप लगाया।
किसान संघर्ष समिति की 5 दिन पहले मेरठ में सत्यधाम पूठखास कार्यालय पर हुई बैठक में किसानों ने ऐलान किया था कि किनौनी शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा। जिसे लेकर किसान मिल के खिलाफ विरोध मुखर करेंगे और आवंटित केंद्रों को अन्य शुगर मिलों को आवंटित करने की मांग करेंगे। इसी रणनीति के तहत सोमवार को किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजेंद्र प्रमुख के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान गन्ना भवन पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को गन्ना आयुक्त लखनऊ के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति द्वारा सौंपे ज्ञापन में किसानों ने किनौनी शुगर मिल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि किनौनी शुगर मिल ने किसानों के गत सीजन का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है।इससे किसानों के सामने बच्चों की फीस,बैंक लोन,क्रेडिट कार्ड सहित अन्य तमाम सुविधाएं समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं ।किसान बर्बादी के कगार पर है। साथ ही किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों को शुगर मिल उर्वरक व अन्य पेस्टिसाइड छूट के साथ प्रदान नहीं करती है। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि किसान किनौनी शुगर मिल के रवैए को लेकर काफी दुखी और परेशान हैं । इसलिए ज्ञापन में किसान मांग करते हैं कि किनौनी शुगर मिल के अंतर्गत आवंटित गन्ना क्रय केंद्रों को उन शुगर मिलों को सौंपा जाए जो शुगर मिल समय पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान कर रही हैं ।किसानों ने ज्ञापन में गन्ना आयुक्त से मांग की कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगामी सीजन में गन्ना केंद्र उन्हीं मिलों को आवंटित किया जाएं जो समय पर किसानों का भुगतान कर रही है। किसानों ने यह भी ऐलान किया कि आने वाले समय में किनौनी शुगर मिल को गन्ना मुहैया नहीं कराएंगे।यह भी मांग की गई कि किसानों के बकाया भुगतान पर ब्याज सहित लौटाने के लिए मिल पर दबाव बनाया जाए। किसानों ने ज्ञापन में गन्ना आयुक्त को संबोधित किया कि यदि सरकार की ओर से किनौनी शुगर मिल के खिलाफ समय पर कदम नहीं उठाया गया तो किसान शुगर मिल के खिलाफ आंदोलन करने पर भी बाध्य होंगे। इसके लिए किसानों ने आगामी 5 अगस्त को दोबारा किसान संघर्ष समिति की बैठक होगी। जिसमें आगामी रणनीति और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से किसान संघर्ष समिति के विजेंद्र प्रमुख,मनोज प्रधान कलीना,सतीश प्रधान रामपुर मोती,सलीम प्रधान नारंगपुर, राजेंद्र शर्मा, सतीश प्रधान पेपला, नजाकत गोटी प्रधान भी सलाहपुर,धर्मेंद्र प्रधान अरनावली,जगदीश प्रधान भोला,कुंवर पाल सिंह पूठ, कोमल कल्याणपुर,दिनेश कुमार,मिंटू शर्मा,नरेंद्र पेपला व जगत सिंह डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *