सुरक्षा इंतजामों का एडीजी ने किया निरीक्षण

सुरक्षा इंतजामों का एडीजी ने किया निरीक्षण
Share

सुरक्षा इंतजामों का एडीजी ने किया निरीक्षण,  अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सम्भरवाल, आईजी जोन प्रवीण कुमार शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण तथा एसपी सिटी सरीखे तमाम अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेन्ज,मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा कांवड यात्रा के दृष्टिगत मेरठ शहर के महत्वपूर्ण कांवड रूट का भ्रमण कर तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया तथा सभी सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कांवडियों के जाने के मार्ग पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी तथा ड्यूटी प्रभावी किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा मुजफ्फरनगर सीमा से लगे गंग नहर कांवड़ मार्ग का भी निरीक्षण किया गया तथा कावड़ मार्ग पर कांवरियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। मेरठ कमिश्नरी में बैठने वाले पुलिस महकमे के तमाम आला अफसर कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेरठ पहुंचे शासन के दोनों आला अफसरों के दौरे से पहले से ही एडीजी, आईजी जोन, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी ट्रेफिक सरीखे तमाम अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं को परख रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर जिस प्रकार से एडीजी व दूसरे आला पुलिस अधिकारी मुस्तैद नजर आ रहे हैं, उससे तमाम कांवड़ संघ बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कोविड-19 प्रोटोकाल की सख्ती की वजह से दो साल बाद कांवड़ यात्रा होने जा रही है। शासन व पुलिस प्रशासन जिस प्रकार से इसकी तैयारियों में जुटे हैं तथा जिस प्रकार से सबसे ज्यादा ध्यान सुरक्षा इंतजामों पर दिया जा रहा है वह बहुत अच्छा है। इसके लिए तमाम पुलिस अधिकारी बधाई के पात्र हैं। भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधिकारी जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं, वह स्वागत याेग्य है। मेरठ छावनी प्रशासन भी अच्छा काम कर रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *