बेगम पुल पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,
मेरठ/ सदर बाजार थानापुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि बात इतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन दोनों पक्षों की नासमझी ने विवाद को बड़ा कर दिया। टीपीनगर के हर्षित गुप्ता रविवार शाम अपनी कार से बेगमपुल आ रहे थे। यह भी बताया गया है कि वह भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे हैं। टीपीनगर थाने के पास अचानक पीछे से आई थार कार के चालक ने साइड लेने के लिए हार्न बजाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि हर्षित की कार के आगे जगह नहीं थी, जिस कारण साइड नहीं मिल सकी। इसी दौरान दोनों गाड़ी सवारों के बीच गाली गलौच हो गई लेकिन एक दूसरे के देख लेने की धमकी देते हुए दोनों आगे बढ़ गए। बताया जाता है कि शंभू नगर के सामने दोनों पक्षों में फिर नोकझोंक हो गई। तनातनी के बीच टीपीनगर थाने की पुलिस पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वहां से भेज दिया। यह भी बताया गया है कि थार कार सवार पूर्व सांसद हरीश पाल के रिश्तेदार हैं। थार में उनके साथ परिवार की महिलाएं बतायी जा रही हैं। ये सभी लोग आबूलेन खरीददारी के लिए निकले थे। शंभू नगर से लेकर जलीकोठी तक दोनों कारों में आगे निकलने की होड़ मची रही। बेगमपुल पर कैंटोनमेंट अस्पताल के पास दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। जमकर मारपीट होने लगी। कार में सवार महिलाएं भी चीखने चिल्लाने लगी। हर्षित पक्ष व थार सवारों में मारपीट की सूचना मिलते ही आबूलेन चौकी से पुलिस पहुंची और मामला शांत करा दिया। तब तक थार सवार भी किसी को फोन कर चुके थे। कुछ लोग वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। इस मारपीट में एक पक्ष से हर्षित गुप्ता व उनके ताऊ नरेश गुप्ता को चोट आई है। नरेश के सिर में 10 टांके बताए जा रहे हैं। जबकि थार सवार दूसरे पक्ष के भी तीन युवकों को चोट लगी है। सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। थाने में भाजपा नेता जयकरण गुप्ता व दूसरे पक्ष से पूर्व सांसद हरीश पाल भी पहुंच गए। काफी नोकझोंक के बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी। जयकरण गुप्ता का कहना है कि उनके भतीजे पर हमला किया गया। उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई है। जबकि पूर्व सांसद हरीश पाल ने उनके आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि जिस वाहन में महिलाएं होती हैं, उस वाहन का व्यक्ति कभी मारपीट का प्रयास नहीं करेगा। इंस्पेक्टर सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से वास्तविकता का पता लगा रही है। घायलों की डाक्टरी करा दी गई है।