ताकि निगम बैठक में रहे मौजूद

ताकि निगम बैठक में रहे मौजूद
Share

ताकि निगम बैठक में रहे मौजूद, नगर निगम कार्यकारिणी और बोर्ड की बैठकों में गायब रहने वाले नगर निगम के तमाम अनुभागों के अधिकारियों को लेकर इस बार निगम कार्यकारिणी गंभीर है। कार्यकारिणी के सदस्य अब्दुल गफ्फार ने तो गायब रहने वाले अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को गुरूवार को नगरायुक्त को पत्र लिखकर आग्रह किया है। दरअसल उन्होंने आवास विकास की जो कालोनियां नगर निगम को हैंड ओवर की गयी हैं, उनको लेकर नगर निगम के संबंधित अनुभागों की लापरवाही के चलते वहां विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। अब्दुल गफ्फार ने बताया कि नगर निगम के ऐसे अधिकारियों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी निगम के कुछ अधिकारी इसी प्रकार की कारगुजारियां दिखा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कालोनियों के नगर निगम को हैंड ओवर किए जाने के मामले को लेकर इस प्रकार की अड़चने जिनका खामियाजा वहां रहने वालों को भुगतना पड़ता है, पूर्व में भी कई बार आ चुकी हैं। संबंधित विभाग मसलन मेरठ विकास प्राधिकारण हो या फिर आवास विकास परिषद या कोई प्राइवेट बिल्डर जब कोई कालोनी नगर निगम को हैंड ओवर की जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की हो जाती है। लेकिन आमतौर पर होता है कि निगम के संबंधित अनुभागों के अधिकारी इसको लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरते हैं। पार्षद ने कहा कि अब यह चलने वाला नहीं है। इस प्रकार की कालौनियां जो नगर निगम को हैड ओवर कर दी गयी है उनके वाशिंदो की समस्याओ पर वह चुप नहीं बैठेंगे। इस बार निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह मसला पूरजोर तरीके से उठाएंगे। सााथ ही जो अधिकारी निगम कार्यकारिणी या बोर्ड बैठक से गायब रहते हैं उनकी भी शिकायत मंडलायुक्त से कर उनके खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया जाए। अब्दुल गफ्फार ने यह भी बताया कि बारिश का मौसम सिर पर है। प्रि मानूसन बारिश आसपास शुरू हो चुकी हैं। लेकिन पुरानी आबादी के तमाम ऐसे इलाके हैं जहां बिन बारिश जलभराव रहता है। इस ओर भी नगरायुक्त ध्यान दें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *