तलवार दंपत्ति का एक ओर क्रांति का प्रयास, 10 मई दिन मंगलवार को पूरा देश प्रथम स्वतंत्रता संग्राम यानि क्रांति दिवस को याद कर रहा है, लेकिन मेरठ की क्रांतिकारी भूमि जहां 10 मई 1857 को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी फूटी और आग बनकर पूरे देश में फैल गयी, अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को लंदन तक हिला दिया, उसी क्रांति धरा से दिनेश तलवार और उनकी पत्नी दिशा तलवार ने एक ओर क्रांति का नारा दिया है और वो है जनसंख्या नियंत्रण। यूं तो तलवार दंपत्ति किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। देश ही नहीं दुनिया में उनके नाम व प्रयासों की चर्चा है। आज भले ही देश भर में जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर दुकान चलाने वालों की बाढ़ आयी हुई है, लेकिन ईमानदारी से प्रयास की बात की जाए तो उसके लिए दिनेश तलवार और दिशा तलवार का ही नाम पहले लिया जाता है। क्रांति नगरी से गुरु नगरी अमृतसर मैं तलवार दंपति करेंगे उल्टी पदयात्रा आज दोपहर 3:00 बजे तलवार दंपत्ति क्रांति दिवस के अवसर पर क्रांति नगर मेरठ से गुरु नगरी अमृतसर के लिए रवाना हुए वहां अपना अभियान चलाएंगे और जनता को पोस्टकार्ड वितरित करके लोगों से अपील करेंगे कि जनसंख्या नियंत्रण के खिलाफ आवाज उठाएं सर्वप्रथम स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद जलियांवाला बाग में मत्था टेकने के बाद अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। तलवार दंपत्ति सांसद को भी जनसंख्या नियंत्रण का ज्ञापन देंगे अब तक 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके तलवार दंपत्ति अमृतसर के लोगों से यह अपील करेंगे कि वह देश के प्रधानमंत्री को जनसंख्या नियंत्रण के लिए पत्र लिखें।
12 तारीख को तलवार दंपत्ति अमृतसर की सड़कों पर उल्टा चलकर लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि रोजाना 61000 बच्चे इस देश में पैदा हो रहा है अगर अब इश् रफ्तार को रोका नहीं गया तो देश के सामने गंभीर संकट पैदा हो जाएगा। 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक लाख पत्र देश के प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे आज सिटी स्टेशन पर भी उन्होंने अपना जन जागरण अभियान चलाया और लोगों से अपील कि वह इस मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाएं।