विद्या व मकेल के बीच MOU साइन, विद्या नॉलेज पार्क की सहायक कंपनी विद्या सुख कंसलटेंसी सर्विसेज और तुर्की की मकेल इलेक्ट्रिक कंपनी के मध्य मेरठ में यूनिट लगाने का समझौता यानि एमओयू साइन हुआ है। एम॰ओ॰ए॰ पर विद्या सुख कंसलटेंसी सर्विसेज के सी.ई.ओ अमरदीप सिंह एवं मकेल इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक श्री उन्सल करबियिक ने हस्ताक्षर किए। कंपनी के मीडिया प्रभारी पारस खंडूजा ने बताया कि मेरठ में यूनिट से इसकी सप्लाई पूरे देश में होगी। इसी क्रम में भारत सरकार ने 2025 तक 250 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह सभी डिस्कॉम कंपनियों के लिए एक संजीवनी की तरह कार्य करेगा, क्योंकि आज के समय में डिस्कॉम कंपनियों के लिए बिजली बिल का पैसा समय से वसूलना कठिन कार्य है।
इस मौके पर उन्सल करबियिक ने बताया कि मकेल इलेक्ट्रिक तुर्की का एक जाना-माना औद्योगिक समूह है जिसने वर्ष 1977 में विद्युत उत्पादों के क्षेत्र में व्यापार की शुरुआत की और विश्व स्तर पर बहुत सी उपलब्धियाँ अपने नाम की हैं। मकेल दुनिया के 40 से भी अधिक देशों में उत्पाद एवं अत्याधुनिक तकनीक का निर्यात कर रही है। मकेल इलेक्ट्रिक भारतीय बाज़ार में प्रवेश करने एवं उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ के निवेश से फ़ैक्ट्री लगायेगा जिससे की मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी उत्पाद उत्तर प्रदेश में ही बनाये जाएंगे तथा जिससे सैकडों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं विद्या ग्रूप के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है जिसका प्रभाव मेरठ सहित पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। इसकी यूनिट मेरठ में लगेगी और यहीं से सभी उत्पादों की सप्लाई पूरे देश में होगी। इस अवसर पर विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ के सी.ई.ओ अमरदीप सिंह ने बताया कि विद्यासुख कंसलटेंसी सर्विसेज़ एक मात्र भारतीय पार्ट्नर होगा जो कि मकेल इलेक्ट्रिक की समस्त व्यवसायिक गतिविधियों को भारतीय बाजार में देखेगा। इस अवसर पर मकेल इलेक्ट्रिक अधिकारी मार्काे रिच, अली रिजा डेन, लेनार्ड एम एंटोनोव, द्रहिम हसुला, विद्या नॉलेज पार्क के प्रबंध निदेशक विशाल जैन तथा विद्यासुख के अधिकारी नैमिष मर्फतिया, नीरव त्रिपाठी, कौशिक पांड्या, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे