तनिषा ने बढ़ाया मान

तनिषा ने बढ़ाया मान
Share

तनिषा ने बढ़ाया मान, शहर के वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र शर्मा की बिटिया तनिषा शर्मा ने वाद विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देकर न केवल प्रशस्ति पत्र हासिल किया बल्कि अपने परिवार, कालेज व सहपाठियों का भी मान बढ़ाया। 4 अगस्त को अमात्या व ई-रेडियो की ओर से प्रिंट मीडिया बनाम डिजिटल मीडिया विषय पर अमात्य आईएएस बिल्डिंग वेस्टर्न कचहरी रोड मेरठ पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में तमाम स्कूल कालेजों व शिक्षण संस्थानों से बच्चे पहुंचे थे। इन्हीं में तनिषा शर्मा भी शामिल थी। तनिषा शर्मा अपने विषय को जिस बखूबी से सामने रखा उसकी प्रस्तुतिकरण से वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य स्टूडेंट ही नहीं बल्कि आयोजकों में शामिल राजेश भारती निदेशक अमात्य, त्रिनाथ मिश्रा संपादक ई रेडियो, डा. रविन्द्र राणा डीन पत्रकारिता विभाग आईआईएमटी व श्रीकांत अस्थाना वरिष्ठ पत्रकार भी हैरान रह गए। तनिषा ने प्रिंट मीडिया और तेजी से समाज में अपना माकूल स्थान बना रहे डिजिटल मीडिया को लेकर सटीक जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि यदि आज डिजिटल मीडिया को स्पेस मिला है तो वह प्रिंट मीडिया के खालीपन की वजह से मिला है। ऐसे ही अनेक तथ्याों के आधार पर अपनी बात को तनिषा ने मजबूती से सामने रखा। उनकी बात को वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विपक्ष के स्टूडेंट ने भी स्वीकार्यता दी। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा तालिया भी तनिषा के हिस्से में आयीं। वहीं दूसरी ओर तनिषा की इस उपलब्धी पर उसका परिवार बेहद खुश है। उनके पिता सीनियर पत्रकार जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्हें अपने बेटी पर फक्र है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *