रोटरी महान व ग्लोवल कनेक्ट का वृक्षारोपण

रोटरी महान व ग्लोवल कनेक्ट का वृक्षारोपण
Share

रोटरी महान व ग्लोवल कनेक्ट का वृक्षारोपण, पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिक के खतरे से बचाने तथा स्वच्छ सालों के लिए रोटरी क्लब मेरठ महान व ग्लोबल सोशल कनेक्ट अब एक साथ आ गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को  रोटरी मेरठ महान द्वारा मेरठ कॉलेज काम्प्लेक्स निकट कचहरी पुल पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट के साथ पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही वरिष्ट गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शालिनी गर्ग ने बताया कि जो लोग वृक्षो के समीप रहते है और उनकी देखभाल करते है वह अन्य लोगो की तुलना में ज्यादा स्वस्थ और तनावरहित रहते हैं।
रोटरी मेरठ महान के अध्यक्ष मुकेश कुमार मित्तल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने एवं उसके संरक्षण करने की आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने से पर्यावरण में सुधार के साथ -साथ वर्षा भी अधिक होती हैं। उदित चौधरी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग व प्रदूषण को रोकने व कम करने का सबसे अच्छा उपाय पौधरोपण व उसका संरक्षण है । विपुल सिंघल ने सभी से निवेदन किया कि जबभी हो सके अपनी सुविधा अनुसार एक पेड़ जरूर लगाएं, यह समाज के लिए व्यक्तिगत भागीदारी होगी। इस मौके पर रोटरी मेरठ महान के अध्यक्ष मुकेश कुमार मित्तल, सचिव डॉ के पी सैनी, विपुल सिंघल, उदित चौधरी, आर्यन गोयल, गोपाल तथा अन्य लोग मौजूद रहे। विपुल सिंहल ने इस मौके पर शहरवासियों को संदेश दिया कि पहले से ही काफी दे हो चुकी है, यदि अभी भी नहीं जागे तो स्वच्छ प्राण वायु को तरस जाओगे। विपुल सिंहल ने अधिक से अधिक पौधारोपण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे रोपे जाने चाहिए जो बड़े होकर फलदार वृक्ष बने। उन्होंने शहरवासियों से कहा कि जो भी गुठली वाला फल खाएं उसकी गुठली को इधर उधर या डस्टबिन में ना फैंके। उसको उठाकर संभाल कर रख दें। जब भी कभी भी सफर पर जाएं। या हाइवे से गुजरें तो वहां दो पल का समय निकालकर रूके और जहां भी मिट्टी नजर आए, वहां इन गुठलियों को डाल दें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *