संचारी रोग रोकथाम को मेडिकल का जनजागरण, कई बार जानलेवा साबित होने वाले संचारी रोगों की रोकथा को लाला लजपत राय मेडिकल कालेज व संबद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल मेरठ के डाक्टरों व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ ने संचारी रोग रोक-थाम जनजागरूकता अभियान इन दिनों चलाया हुआ है। इसका मुख्य उददेश्य लोगों को संचारी रोगों से बचने के लिए जागरूग करना है ताकि समाज व सोसाइटी हमेश स्वस्थ्य बनी रहे। लोग संचारी रोगों की चपेट में न आएं। यदि किसी में लक्ष्ण नजर भी आने लगें तो तत्काल उसको मेडिकल ओपीडी या किसी पास के सरकारी अस्पताल लेकर जाएं। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से तमाम व भरपूर चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करायी गयी हैं। इसलिए लोगों को संचारी रोगों के लक्ष्ण जैसे ही नजर आएं तत्काल पास के अस्पताल या किसी सरकारी डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। संचारी रोगों को आसानी से इलाज संभव है। इसलिए परिवार वालों को भी चाहिए यदि परिवार के किसी सदस्य में या आसपडौस अथवा रिश्तेदारी में लक्ष्ण नजर आएं तो तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर आएं। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाये जाने वाले संचारी रोग रोक थाम माह के अंतर्गत आज मेडिकल मेरठ में डॉ आभा गुप्ता, प्रोफेसर मेडिसीन विभाग, डॉ अरविंद कुमार, प्रोफेसर मेडिसीन विभाग, डॉ स्वेता शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसीन विभाग, डॉ एस के के मालिक, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसीन विभाग ने मेडिसीन ओ पी डी में परामर्श लेने आये मरीजों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया। मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए मरीजों को समझाया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि जिला संचारी रोग के नोडल अधिकारी एवम मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ की पहल पर संचारी रोग माह में प्रतिदिन कार्यक्रम के माध्यम से जन मानस को जागरूक एवम प्रशिक्षित करना है। इस तरह का कार्यक्रम प्रतिदिन पूरे जुलाई माह आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर डॉ धीरेंद्र, डॉ हरिपाल, डॉ विवेक, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।