शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह, शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आईएमए भवन, शर्मा स्मारक मेरठ में शैक्षिक गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और मां सरस्वती को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया और सभी शिक्षको को शैक्षिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। और इस कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों को इस शुभ अवसर पर सम्मानित कर शैक्षिक दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री सोमेंद्र तोमर,महापौर श्री हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी श्री धर्मेंद्र भारद्वाज, शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री कमल दत्त शर्मा एवम् अन्य पदाधिकारी व शिक्षक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहें।