ठाकुर जी बनेंगे दुल्हा

ठाकुर जी बनेंगे दुल्हा
Share

ठाकुर जी बनेंगे दुल्हा,
मेरठ। भगवान श्रीकृष्ण जिन्हें बांके बिहारी जी और ठाकुर जी भी प्रेम भाव से कहा जाता है उन्हें सेहरा बंधेगा और दुल्हा बने ठाकुर जी को घोड़ी पर बैठाकर उनकी बारात भी निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन नववर्ष के मौके पर 2 व 3 जनवरी को किया जा रह है। श्री राधा गोविंद शयन आरती परिकर मेरठ द्वारा श्री राधा गोविंद जी का विवाह उत्सव /व्याहुला महा महोत्सव रखा गया है। इसकी तैयारियों पर चर्चा के लिए रविवार को एक बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम संयोजक दीपक अग्रवाल ने जानकारी दी है कि 2 जनवरी को राधा कृष्ण का प्रेम का रिश्ता बंधनों में बंधेगा अन्नपूर्णा मंदिर कैंट में प्रात: 11 बजे राधा गोविंद जी की लग्न सगाई होगी, तत्पश्चात हल्दी और मेंहदी की रस्म बड़ी धूम धाम से की जाएगी। इस अद्भुत विवाह समारोह में घराती और बराती सब भक्त होंगे।
3 जनवरी को दूल्हा ठाकुर जी को फूलों का सेहरा पहनाया जायेगा, उसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर से लगभग दोपहर 2 बजे भव्य घुड़चढ़ी निकाली जाएगी। घुड़चढ़ी सदर क्षेत्र से होते है ग्रैंड औरा बैंकेट हाल पहुंचेगी, वहां पर ठाकुर जी व्यवहुला महोत्सव में जयमाला, विवाह गायन आदि कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में वृंदावन से संतो का आगमन भी रहेगा, सुप्रसिद रसिक संत चित्र विचित्र महाराज, श्रीधाम वृंदावन से पूर्णिमा दीदी का सानिध्य रहेगा। दिल्ली से सुशांत वशिष्ठ, राहुल मेहता, मुजफ्फर नगर से भैया कार्तिक आदि भजन गायक उपस्थित होकर अपने भाव रखेंगे। आयोजन की तैयारी से अतुल गर्ग, दीपक अग्रवाल,हिमांशु शर्मा,नितिन गुप्ता, मयंक अग्रवाल,अभिषेक मित्तल वेद प्रकाश सोनकर, राजू वर्मा आदि समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। यह जानकारी आशीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी ने दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *