ढ़ीगरा परिवार की रार पहुंची एसएसपी तक,
रमेश ढ़ीगरा के बेटे दीपांशु व हिमाशुं पहुंचे पुलिस ऑफिस सिमरन पर ब्लैकमेल काआरोप
मेरठ। पंजाबी संगठन के अध्यक्ष व होटल राजमहल आबूलेन के मालिक रमेश ढिगरा की मौत पर उनकी बिरासत के मालिकाना हक को लेकर फैमली का विवाद सोमवार को एसएसपी तक जा पहुंचा। दिवंगत रमेश ढीगरा के दोनों बेटे दीपांशु व हिमांशु पुलिस आफिस पहुंचे और उन्होंने रमेश ढीगरा की खुद को कथित तौर पर तीसरी पत्नी बताने वाली सिमरन पर ब्लेकमेल का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता रमेश ढींगरा की मौत के बाद उनके होटल राजमहल का संचालन रमेश के बेटे दीपांशु, हिमांशु और उनकी पत्नी नीतू कर रही हैं। कुछ दिनों पहले रजबन बाजार निवासी सिमरन होटल पर पहुंची। जहां उसने खुद को रमेश ढींगरा की तीसरी पत्नी बताते हुए होटल पर अपना दावा किया था। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सदर थाने में तहरीर दी थी। बाद में सदर पुलिस ने सिमरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं दूसरी ओर दीपांशु व हिमांशु के साथ कुछ व्यापारी नेता भी पहुंचे थे। दोनों भाइयों का यह भी आरोप है कि सिमरन रंगदारी की मांग कर रही है। उसका उनके परिवार से किसी प्रकार का कोई नाता नहीं है।
यह बोली सिमरन
वहीं दूसरी ओर रमेश ढीगरा की कथित तीसरी पत्नी सिमरन ने नीतू की ओर से लगाए गए तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह होटल राजमहल में रमेश ढीगरा के साथ अक्सर आया जाया करती थीं। उनके लिए होटल का एक खास कमरा हमेशा रिजर्व रहता था। परिजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर रमेश ढीगरा अक्सर उसी के पास आते थे। दोनों पति पत्नी है। इसके तमाम साक्ष्य मौजूद हैं। दोनों से एक बेटा भी है। सिमरन ने खुद को राजमहल में शेयर होल्डर बताया। उन्होंने यह भी कहाकि कोर्ट के आदेश और सिटी अमीन के आग्रह पर वह राजमहल गयी थीं। कोर्ट ने उनके पति की सभी संपत्तियो के मूल्याकंन का आदेश दिया है। वह कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।मामला कोर्ट में विचाराधीन है।