डीवीआर से कैसीनो कांड के कसूरवार बेपर्दा,
मेरठ / होटल हारमनी कैसीनों कांड के तमाम गुनाहागर डीवीअर ने बेपर्दा कर दिए हैं। इनकी जमानत पर कल (आज) बुधवार को सुनवाई होनी है। पुलिस का प्रयास है कि कोर्ट से किसी प्रकार की राहत के बजाए आरोपियों की अंतरिम बेल कैसिल कराकर उनका रिमांड लिया जाए। हालांकि पैरोकार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। पुलिस ने डीवीआर से 67 की पहचान की गई है। सबसे बड़ा खुलासा यह कि कैसीनों में दाव लगाने वालों में महिलाएं भी पीछे नहीं रही थीं। बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस पहले ही नोटिस भेज चुकी है। वैसे ज्यादातर के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। बयान में सभी ने कोरस की तर्ज पर कहा कि खेलने नहीं खाने गए थे। इस मामले में आगे क्या होना है यह कल साफ हो जाएगा। याद रहे कि हारमनी के कैसीनों कांड में पुलिस ने मौके पर होटल मालिक नवीन अरोड़ा समेत आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। इनमें शास्त्रीनगर निवासी होटल स्वामी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, साझेदार राजेश मिगलानी निवासी सम्राट पैलेस, राजेश जुनेजा निवासी सोतीगंज, अशोक तनेजा निवासी पंचवटी परतापुर, अमित चांदना निवासी बेगमबाग शामिल हैं। वैसे नामजद 15 किए। इन सभी के नसीब का फैसला आज होना है।