हाइटेंशन से उतर आया करंट, मेरठ / मुंडाली थाना के गांव बड़ला कैथवाड़ा में घरों के ऊपर से जा रही हाइटेंशन लाइन से अचानक करंट उतर आया। इसकी चपेट में आकर एक युवक गंभीर झुलस गया। घटना को लेकर परिजनों व पड़ौसियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के सूचना पर भी बिजली विभाग से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पुलिस जरूर मौके पर पहुंचे। झुलसे युवक को मृत्युंजय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बडला कैथवाडा में रवि पुत्र मित्रपाल अचानक जमीन में उतरे करंट की चपेट में आ गया। वह बुरी तरह झुलस गया। गांव वालों ने बताया कि यहां करीब बीस घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन जा रही है। साल 2006 में यहां मित्रपाल के घर में हाइटेंशन तारों से उतरे करंट की वजह से आग लग गयी थी। उसमें कई पशु भी मर गए थे। इसके अलावा पूर्व में करंट उतरने से टीकाराम, मूलचंद, अेमकार, राजेन्द्र कुमर, राजकुमार व सुरेन्द्र आदि के परिवार के लोग भी करंट की चपेट में आ चुके हैं। गांव वालों का कहना है कि पीवीवीएनएल से इसको लेकर दर्जनों बार शिकायतें की जा चुकी हैं। साल 2006 में हुई घटना के बाद पीवीवीएनएल के तब के अफसरों ने हाइटेंशन तारों के हटावाने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाइटेंशन तारों के रूप में इन घरों के ऊपर से मौत जा रही है। रवि के परिजनों ने प्रशासन से पीवीवीएनएल से मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की है।