शिकारी खुद यहां शिकार हो गया

शिकारी खुद यहां शिकार हो गया
Share

शिकारी खुद यहां शिकार हो गया,

मेरठ/गंगानगर के सुनसान इलाके में शिकार की तलाश के निकले बदमाशों ने एक में बैठे बीबीए के छात्र व उसकी गर्ल फ्रैंडको पहले अगवा किया। फिर उनका मोबाइल और कैश लूट लिया। वक्त रहते लुटे पिटे युवक ने पुलिस को सूचना दे दी और आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। बदमाशों से लूटी गयी कार भी बरामद कर ली गयी है। वारदात के खुलासे को लेकर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने गुरूवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता बुलायी थी। बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया गया। वारदात में प्रयुक्त तमंचा व बाइक भी बरामद कर ली गयी है।
यह हुआ था
बीते बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने भावनपुर के बीएनजी स्कूल के सामने से एक वैगनार डिवाईडर रोड के पास गाड़ी में बैठे युवक व युवती को तमंचा पहले अगवा कर लिया। फिर कुछ आगे जाकर युवक युवती को बहसूमा के पास उतारकर कार लूटकर भाग गए। आगे जाकर लूटा गया मोबाइल भी फैंक दिया। इसकी सूचना पीड़ित कार्तिके गर्ग पुत्र आदेश गुप्ता निवासी 375 ईव्ज चौराहा ने दी। कार लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर भावनपुर पुलिस व सर्विलांस की टीम एक्टिव मोड में आ गए और जेई पुलिस के पास लूटी गई गाड़ी को घेर लिया। मौके से आदित्य पुत्र डालचन्द निवासी रविनगर गली नं. 1 थाना सदर सहारनपुर, अर्जुन अहलावत पुत्र समीर अहलावत निवासी 91 आर्यनगर एसके रोड और अमित कुमार पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम बरकातपुर थाना बीबीनगर बुलन्दशहर को दबोच लिया।
सुनसान इलाके में शिकार की तलाश
एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने जानकारी दी कि वो सुनशान इलाकों व रास्तों पर गाड़ी रोककर खड़े व्यक्तियों को अपना निशाना बनाते हैं। उन्होंने बताया कि एक वैगनार डिवाईडर रोड बीएनजी स्कूल के पास खडी थी। अभियुक्तगण जब वैगनआर गाडी के पास पहुँचे तो गाडी मे एक लड़का व लड़की बैठे थे। बदमाश लड़का व लड़की को तमंचा दिखाकर व डरा धमकाकर उनकी वैगनार कार में बैठ गये। बदमाशों ने अपने एक साथी अर्जुन को वहीं मौके पर मोटर साइकिल के साथ छोड़ दिया। बदमाश आदित्य व अमित कुमार गाडी में बैठ गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद कार्तिके का मोबाइल को रास्ते मे फेंक दिया। और दोनों को गाडी से बहसूमा क्षेत्र के पास रास्ते मे उतार दिया। कुछ आगे चलने पर लडकी का मोबाइल भी वहीं रास्ते में फेंक दिया था। लूटी गयी कार लेकर बदमाश वहां से भाग गए।
खेत में छिपाई बाइक
वारदात अंजाम देकर अभियुक्त अर्जुन ने अपने एक अन्य साथी को बीएनजी पर बुलाया था। जिसके बाद अर्जुन लूट में प्रयुक्त स्पेलण्डर लेकर राली चौहान आया था अपने साथी के साथ मिलकर स्पेलण्डर को ईख के खेत में छिपा दिया था। यहां से वह जिस युवक को बुलाया था उसके घर पहुंचा वहां अपने कपडे बदले। अर्जुन ने बाइक छिपाने के जानकारी आदित्य व अमित कुमार को भी दे दी थी।
एसपी देहात ने बताया कि बताया कि आदित्य पर चार, अर्जुन पर दो व अमित पर एक मुकदमा दर्ज है। अमित पर यह मुकदमा लूट की वारदात के बाद दर्ज किया गया।
====
पुलिस से छिपाई गर्ल फ्रैंड की मौजूदगी
कार्तिके ने वारदात की सूचन तो दी लेकिन उसके साथ कार में गर्लफ्रैंड भी थी यह बात उसने पुलिस से छिपा ली थी। जब वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जब बहसूमा के समीप दोनों को उतारकर कार लेकर भाग गए तो कार्तिक ने अपने दोस्त को किसी की मदद से मौके पर बुलाया। लूट की सूचना पुलिस को दी। लेकिन यह नहीं बताया कि कार में कोई लड़की भी थी। लड़की की बात पुलिस को बदमाशों ने बतायी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *