दा लिटिल ऐपेक्स में मदर डे, मेरठ शहर के बेगमबाग स्थित दा लिटिल एपेक्स स्कूल की ओर से मदर डे का सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के गढ रोड स्थित होटल सम्राट हेविन्स में मुख्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोफिया गर्ल्स की प्रिसिपल सिस्टर गेल रहीं तथा गेस्ट ऑफा ऑनर डा. सीमा जैन, प्रियंका जैन एवं रूममा गुप्ता रहीं। दा लिटिल एपेक्स की प्रिसिपल संगीता नोटानी से इस मौके पर उपस्थित सभी माताओं का आदर पूर्वक स्वागत किया और कहा मां भावनाओं व अहसासों से भरा वो रिश्ता है जिसके बिना यह सृष्टि जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकती। मदर्स डे एक ऐसा अवसर है जब हम उनके प्रति अपने सम्मान एवं कृतज्ञता को प्रकट कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जिसमें मुख्यत: मेरी मॉ, लव यू मोमी आिद गानों से अपनी माताओं के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रकट किया। कार्यक्रम में मदर्स डे के लिए फैशन शो और डॉस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उपस्थित सभी मदर्स ने अपनी खुशी और उत्साह के साथ ही स्कूल और टीचर्स के प्रति भी आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. ब्रजभूषण ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता में मां को ईश्वरीय शक्ति स्वरूप माना गया है जो सभी के लिए वंदनीय है तथा सभी उपस्थित माता बहनों का ह.दय से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर संजय गोयल व सभी टीचर्स रश्मि, रिचा, शालू, पारूल, निधि, पूजा, मुस्कान, अंजलि, एकता, करिश्मा, सुरभि, तनु, मानवी, प्राची का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन आंचल कौशिक ने किया।