राज्य मंत्री से मांगा सैनिक स्कूल

राज्य मंत्री से मांगा सैनिक स्कूल
Share

राज्य मंत्री से मांगा सैनिक स्कूल, मेरठ/गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने अध्यक्ष सीमा त्यागी के नेतृत्व में अपने सांसद जनरल वी के सिंह के दिल्ली निवास पहुँच उनके समक्ष गाज़ियाबाद में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिस पर जनरल वी. के सिंह ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पत्र को पढ़ते हुये जिले में सैनिक स्कूल की पहल की सराहना की और कहा कि यह विषय उनकी प्राथमिकता में है साथ ही वह स्वयं इस विषय पर ध्यान दे। इसे आगे गति देने के लिए प्रयासरत है और उनके हरसंभव प्रयास रहेंगे की गाजियाबाद की जनता को सैनिक स्कूल की सौगात मिले। सचिव अनिल सिंह एवं उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि 2022 तक के आंकड़े देखें तो में गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या लगभग 24 लाख है। ऐसे में गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र में अब तक एक भी सैनिक स्कूल प्रस्तावित न होना बड़ा विचित्र लगता है। प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने कहा किसी भी व्यक्ति के साहसी, विवेकवान और कार्यकुशल होने में कुशल प्रशिक्षण का बड़ा महत्व होता है। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के इस अमृत काल में जब गाज़ियाबाद लोकसभा सीट पर जनरल वी .के सिंह भी अपनी दूसरे कार्यकाल की पूर्णता की तरफ़ अग्रसर हैं, यदि वर्तमान कार्यकाल में ही गाज़ियाबाद में कम से कम एक सैनिक स्कूल का प्रस्ताव पारित हो जाये तो इसका सकारात्मक परिणाम जल्दी ही हम सबको दिखना शुरू हो जाएगा।
इस मौके पर सीमा त्यागी , अनिल सिंह , संजय पंडित, पवन शर्मा , सतीश कुमार, नवीन राठौर , महिपाल रावत , नरेश कुमार , संजय मिश्रा , कौशल ठाकुर ,धर्मेंद्र यादव , राजू सैफी , कौशलेंद्र सिंह , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *