क्रेटा में डालकर ले गए बदमाश

क्रेटा में डालकर ले गए बदमाश
Share

क्रेटा में डालकर ले गए बदमाश,

सरेआम युवक को क्रेटा में डाल ले गए बदमाश
-अज्ञात स्थान पर ले जाकर जमकर की गई मारपीट
-पिस्टल व फरासा दिखाकर दी परिवार की हत्या की धमकी
मेरठ/ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र माधवपुरम रॉयल पैलेस से बदमाश सरेआम एक युवक को क्रेटा में डालकर ले गए। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। पिस्टल दिखाकर परिवार की हत्या की धमकी देकर फिर रोहटा फाटक के करीब फैंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है। इस सनसनी खेज अपहरण कांड व मारपीट की जानकारी पीड़ित विशाल उर्फ नंदू पुत्र सर्वजीत पाल निवासी शिव शक्ति नगर ने परिजनों के साथ थाने पर पहुंचकर पुलिस को दी।
उसने बताया कि वह बर्थ डे पार्टी से आकर रॉयल पैलेस वाली गली में चाऊमीन कार्नर पर अपने दोस्त के साथ खड़ा था। उसी वक्त एक क्रेटा गाड़ी आयी। उसमें से कुछ बदमाश उतरे और उन्होंने धमकी देते हुए उसको गाड़ी में डाल लिया। उसको शताब्दी नगर ले गए, वहां पहले से कार व बाइक में इनके कई अन्य साथी मौजूद थे। आरोप है कि वहां जमकर पिटाई की गयी। फिर एक अन्य अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां भी बुरी तरह पीटा गया। नंदू ने बताया कि बदमाशों ने उसको पिस्टल व फरस दिखाकर धमकाया और परिवार समेत हत्या की धमकी दी। बाद में बदमाश उसको रोहटा फाटक के समीप फैंक कर फरार हो गए। वहां से उसने किसी की मदद से परिजनों को कॉल किया। पूरे मामले की जानकारी दी। परिजन उसको डाक्टर के यहां लेकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *