बाहर वाली के लिए घर वाली के जहर, मेरठ / लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर में पंचायत के दौरान पति ने पत्नी को दूध में नशीला पदार्थ देकर जान से करने का प्रयास हालत बिगड़ती देख महिला को अस्पताल में छोड़कर फरार परिवार के लोगों में पुलिस से की शिकायत पुलिस में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक जिला मुजफ्फरनगर के साउथ खाला पार निवासी निशात की शादी 15 वर्ष पहले किदवई नगर निवासी आसिफ पुत्र स्व शकूर खान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके लिए निशात का उत्पीड़न करने लगे थे। विवाहिता के परिवार का आरोप है कि पति आसिफ का किसी महिला से अवैध संबंध है। पत्नी के विरोध करने पर पति मारपीट व गाली गलौज करने लगा। पीड़ित के भाई ने बताया कई दिनों से पति-पत्नी का झगड़ा चल रहा था। बुधवार को महिला की मां नईमा विवाहिता को समझने के लिए आई थी। विवाहिता के भाई इरशाद का आरोप है कि देर रात पंचायत के दौरान पति आसिफ ने प्रेमिका के चक्कर में आकर पत्नी को दूध में नशीला पदार्थ देकर जान से करने का प्रयास किया। महिला की हालत बिगड़ती देख हापुड रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की पीड़ित परिवार में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।