लंबी है कतार हसरत रखने वालों की

लंबी है कतार हसरत रखने वालों की
Share

लंबी है कतार हसरत रखने वालों की,

MEERUT/भाजपा संगठन के महानगर अध्यक्ष के नाम पर फैसला नए साल के पहले सप्ताह में संभव है। वहीं दूसरी ओर यदि दावेदारों की बात की जाए तो दो दर्जन से ऊपर नाम फिलहाल चर्चा में हैं। वहीं दूसरी ओर संगठन के सूत्रों की बात की जाए तो केवल चार नाम ही ऐसे हैं जिनमें से कोई किसी पर मोहर संभव है। जिन चार का नाम लिया जा रहा है उनमें पहला नंबर वर्तमान महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज का बताया जा रहा है। जानकारों की मानें तो सुरेश जैन रितुराज की हरसत है कि उन्हें रिपीट किया जाए। मसलन एक बार और महानगर संगठन की बागडौर उन्हें सौंपी जाए। इस क्रम में दूसरा और सबसे ज्यादा पावरफुल नाम वो है विवेक रस्तौगी का है। सूत्रों की मानें तो यदि किसी सूरत रितुराज किसी भी कारण से ड्रॉप होते हैं तो विवेक रस्तौगी के नाम पर प्रदेश नेतृत्व मोहर लगा सकता है। इनके अलावा जो नाम खासे चर्चा में हैं उनमें महेश बाली, पवन मित्तल, अरविंद मारवाडी, संजय त्रिपाठी, कमलदत्त शर्मा, नीरज मित्तल, विपुल रस्तौगी, जयकरण गुप्ता, अमित गर्ग मूर्ति, गजेन्द्र शर्मा & BALRAJ GUPTA का नाम लिया जा रहा है। वैसे संगठन के चुनाव की बात करें तो चुनाव प्रबंध समिति का काम यहां सलिल विश्नोई, राखी त्यागी व गजेन्द्र शर्मा देख रहे हैं। अब बात कर ली जाए दावेदारों की पैरवी की। सूत्रों की माने तो विवेक रस्तौगी राज्यसभा सदस्य की पसंद बताए जाते हैं जबकि महेश बाली के नाम के पीछे कैंट विधायक की पैरवी की बात सुनी जा रही है। इस बीच यह भी सुनने में आया है कि कमलदत्त शर्मा को समझाया गया है कि वो बजाए संगठन संभालने के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें। वहीं दूसरी ओर नीरज मित्तल को लेकर चर्चा है कि भले ही अध्यक्ष की दावेदारी पेश करने की बात सुनने में आ रही है लेकिन नजर महानगर महामंत्री के पद पर हैं। हालांकि किसी दावेदार से सीधी चर्चा इस संबाददाता की नहीं हो सकी है, लेकिन महानगर अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं जरूर कुछ ऐसी ही चल रही हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *