बेहद कूल था डीजी शिक्षा व जेडी का रेस्पांस,
डीजी शिक्षा व जेडी ने लौटाया खाली हाथ- आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों की पैरवी को पहुंचे थे कर्मचारी नेता
मेरठ/ 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला वाया हाईकोर्ट होते हुए सुप्रीमकोर्ट पहुंचने के बाद अब प्रदेश के शिक्षा विभाग के अधिकारी भी सावधानी बरत रहे हैं। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा और संयुक्त निदेशक गणेश कुमार से मिलने पहुंचे थे। बताया जाता है कि उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने की मांग की। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित केस के बारे में भी चर्चा की। सूत्रों ने यह भी बताया कि दोनों अधिकारियों का रेस्पासं बेहद ठंड़ा था। उनसे मिल कर निराश हाथ लगी। वहीं दूसीर ओर यह मामला फिलहाल तो ठंड़ा होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर मेरठ समेत प्रदेश भर में इस मामले में अभ्यर्थियों ने मांग की कि प्रदेश सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश का पालन करे, जिसके तहत सरकार को भर्ती की नई चयन सूची जारी करनी है। मगर अधिकारियों के ढीले रवैये के कारण अभी तक चयन सूची जारी नहीं की गई। इससे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है। दो सितंबर को ओबीसी, एससी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास घेरने व महा धरने का एलान किया है।